Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 17, 2023, 08:20 PM (IST)
WhatsApp पर अब यूजर्स HD क्वालिटी में फोटो शेयर कर सकेंगे। Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने फाइनली इस अपग्रेड को अनाउंस कर दिया है। फोटो अपग्रेड अनाउंसमेंट के साथ-साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यूजर्स किस तरह एचडी क्वालिटी में फोटो अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ शेयर कर सकते हैं। बता दें, इससे पहले एचडी फोटो की जानकारी बीटा टेस्टिंग फेज में सामने आ चुकी है। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका
Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने आज गुरुवार शाम नए HD फोटो फीचर को सभी यूजर्स के लिए अनाउंस कर दिया है। मार्क ने Instagram Channel और Facebook पोस्ट के जरिए इस नए फीचर की जानकारी पब्लिक की है। जैसे कि हमने बताया फीचर अनाउंसमेंट के साथ-साथ मार्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो के जरिए देखा जा सकता है कि यह फीचर किस तरह काम करेगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?
और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
पहला स्टेप- व्हाट्सऐप पर HD क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए आपको सबस पहले अपने व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।
दूसरा स्टेप- व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट होने के बाद आपको यह नया “HD” बटन फोटो शेयरिंग टैब के टॉप पर नजर आने लगेगा।
तीसरा स्टेप- इस “HD” बटन पर क्लिक करके आपको पॉप-अप के जरिए दो स्टैंडर्ड साइज और एचडी साइज के ऑप्शन दिखाई देंगे।
चौथा स्टेप- एचडी ऑप्शन को चुनने के बाद इसे आप अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ शेयर कर सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि व्हाट्सऐप का यह नया एचडी क्वालिटी फोटो शेयरिंग ऑप्शन डेटा खपत को बढ़ा देगा। एचडी क्वालिटी फोटो स्टैंडर्ड साइज की फोटो की तुलना में ज्यादा बड़े साइज की होती हैं। इस तरह की फोटो को भेजने में और डाउनलोड करने में ज्यादा डेटा इस्तेमाल होता है।
हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप पर स्क्रीनशेयर ऑप्शन की अनाउंसमेंट की थी। इस नए फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान Zoom और Teams मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स की तरह अपनी स्क्रीन अन्य कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे।