comscore

Twitter कंपनियों के लिए लाया नया फीचर, वेरिफिकेशन के लिए हर महीने देना होगा इतना चार्ज

Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर कंपनियों को अलग पहचान देने के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। इसका नाम 'Verification for organizations' है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 31, 2023, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter ने 'Verification for organizations' फीचर रोलआउट किया है।
  • इस फीचर के आने से प्लेटफॉर्म पर कंपनियों को अलग पहचान मिलेगी।
  • कंपनियों के नाम के आगे उनका लोगो भी दिखाई देगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर नई सुविधा जोड़ी है, जिसका नाम ‘Verification for organizations’ है। इस फीचर के आने से अब ट्विटर पर कंपनियों और उनसे संबंधित अकाउंट्स को अलग पहचान मिलेगी। साथ ही, कंपनियों के नाम के आगे उसका लोगो भी दिखाई देगा। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

कंपनियों को मिलेगी अलग पहचान

ट्विटर ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन फीचर कंपनियों और उनके सहयोगियों के लिए प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग पहचान बनाने का एक नया जरिया है। इस फीचर से ट्विटर पर वेरिफाइड कंपनियों को उनसे जुड़े अकाउंट्स पर फुल कंट्रोल मिलेगा। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

बता दें कि इससे पहले प्लेटफॉर्म पर यूजर और ऑर्गेनाइजेशन के बीच फर्क करना काफी मुश्किल था और इससे फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे थे। यही कारण है कि अब ट्विटर की ओर से वेरिफिकेशन फॉर ऑर्गेनाइजेशन को रोलआउट किया गया है।

वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन सर्विस के लिए कंपनियां ऐसे करें आवेदन

  • नई सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए गूगल क्रोम या अन्य किसी ब्राउजर के यूआरएल सेक्शन में https://T.co/VerifiedOrgs टाइप करके एंटर करें।
  • लिंक ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • उस फॉर्म में अपनी कंपनी का नाम और अन्य जानकारी एंटर करें।
  • अब सबमिट बटन पर टैप करें।
  • कंपनी आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी की जांच करेगी।
  • जानकारी सही होने के बाद आपकी कंपनी के अकाउंट को वेरिफाइड कर दिया जाएगा।

लगेगा इतना चार्ज

कंपनी के अनुसार, भारत में कंपनियों को ट्विटर पर वेरिफाइड कराने के लिए हर महीने 82,300 रुपये का चार्ज देना होगा। यदि कोई कंपनी अपने कर्मचारी के लिए वेरिफिकेशन लेना चाहती है, तो उसे हर महीने 4,120 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

1 अप्रैल से इन अकाउंट से हट जाएगा ब्लू-टिक

याद दिला दें कि ट्विटर ने हाल ही में ऐलान किया था कि 1 अप्रैल से नॉन-ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटना शुरू हो जाएगा। यूजर्स को ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा।