Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 31, 2023, 01:45 PM (IST)
Twitter may give $1,000 checkmark free to 10K most-followed firms
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर नई सुविधा जोड़ी है, जिसका नाम ‘Verification for organizations’ है। इस फीचर के आने से अब ट्विटर पर कंपनियों और उनसे संबंधित अकाउंट्स को अलग पहचान मिलेगी। साथ ही, कंपनियों के नाम के आगे उसका लोगो भी दिखाई देगा। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
ट्विटर ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन फीचर कंपनियों और उनके सहयोगियों के लिए प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग पहचान बनाने का एक नया जरिया है। इस फीचर से ट्विटर पर वेरिफाइड कंपनियों को उनसे जुड़े अकाउंट्स पर फुल कंट्रोल मिलेगा। और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
Verified Organizations is a new way for organizations and their affiliates to distinguish themselves on Twitter. Rather than relying on Twitter to be the sole arbiter of truth for which accounts should be verified, vetted organizations that sign up for https://t.co/1v6wSVKfDb…
और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज
— Twitter Verified (@verified) March 31, 2023
बता दें कि इससे पहले प्लेटफॉर्म पर यूजर और ऑर्गेनाइजेशन के बीच फर्क करना काफी मुश्किल था और इससे फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे थे। यही कारण है कि अब ट्विटर की ओर से वेरिफिकेशन फॉर ऑर्गेनाइजेशन को रोलआउट किया गया है।
कंपनी के अनुसार, भारत में कंपनियों को ट्विटर पर वेरिफाइड कराने के लिए हर महीने 82,300 रुपये का चार्ज देना होगा। यदि कोई कंपनी अपने कर्मचारी के लिए वेरिफिकेशन लेना चाहती है, तो उसे हर महीने 4,120 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
याद दिला दें कि ट्विटर ने हाल ही में ऐलान किया था कि 1 अप्रैल से नॉन-ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटना शुरू हो जाएगा। यूजर्स को ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा।