
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने हाल ही में अपने पेड यूजर्स को विज्ञापन के बदले प्रोफिट देना शुरू किया था। अब यूजर्स को जल्द प्रोफाइल पेज व्यू (Profile Page Views) के हिसाब से ad रेवेन्यू दिया जाएगा। यह जानकारी ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर साझा की है।
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वादे के अनुसार, अब प्रोफाइल पेज व्यूज के हिसाब से प्रोफिट शेयर किया जाएगा, जिससे पेआउट डबल हो जाएगा। ध्यान दें कि प्रोफाइल पेज व्यूज काउंट केवल वेरिफाइड यूजर्स के होते हैं। बॉट द्वारा व्यू काउंट में घोटाला करना आम बात है।
As promised.
Soon, we will share ad revenue from profile page views, which should roughly double payouts.
Note, only views from verified users count, as it is otherwise trivial to bot scam the view count.
— Elon Musk (@elonmusk) July 16, 2023
मस्क के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि प्रोफाइल व्यू से केवल वेरिफाइड यूजर्स को ही रेवेन्यू मिलेगा। नॉन-वेरिफाइड यूजर्स के साथ प्रोफिट शेयर नहीं किया जाएगा।
रेवेन्यू शेयर करने की घोषणा करने से पहले एलन मस्क ने ट्विटर की यूसेज को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर के यूसेज ग्लोबल लेवल पर 3.5 प्रतिशत बढ़ी है। साथ ही, उन्होंने चार्ट शेयर कर अलग-अलग देशों में यूसेज की जानकारी दी है।
Platform usage up 3.5% week over week pic.twitter.com/5wdyrzcyhy
— Elon Musk (@elonmusk) July 14, 2023
ट्विटर ने रेवेन्यू देने के साथ अपने प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्पैम मैसेज को रोकने के लिए नया Message Request फीचर ऐड किया था। यूजर्स को यह फीचर मैसेज सेक्शन में इनबॉक्स की जगह मिल रहा है। इसमें यूजर को उन फॉलोअर्स के मैसेज मिलेंगे, जिन्हें वह फॉलो करते हैं।
इससे पहले यूजर्स को तभी मैसेज मिलता था, जब वह ऐप की सेटिंग में receive messages from anyone ऑप्शन को ऑन रखते थे। कंपनी का मानना है कि नए फीचर के जुड़ने से स्पैम मैसेज की बढ़ती संख्या पर आसानी से रोक लगाई जा सकेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने इस साल की शुरुआत में कंपनियों के लिए Verification for organizations नाम की सर्विस शुरू की थी। इस सेवा के तहत कंपनियां अपने अकाउंट्स को आसानी से कंट्रोल कर सकती हैं। इससे कंपनियों को अलग पहचान मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language