comscore

Twitter की बड़ी तैयारी, बिजनेस अकाउंट्स के लिए आएगा नया वेरिफिकेशन बैज

Twitter ने बिजनेस अकाउंट्स यानी ऑर्गेनाइजेशन के लिए नए वेरिफिकेशन प्रोसेस की घोषणा की है। कंपनी फिलहाल इस वेरिफिकेशन प्रोसेस को ट्रायर ले तौर पर शुरू कर रही है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 16, 2023, 09:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter ने ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए नए वेरिफिकेशन फीचर की घोषणा की है। एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ने पहले इसे ब्लू फॉर बिजनेस का नाम दिया था। यूजर्स द्वारा मिले कुछ सुझाव के बाद ट्विटर ने इस वेरिफिकेशन फीचर को सीमित ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए रोल आउट किया है। बाद में इसे रिव्यू करने के बाद सभी बिजनेस अकाउंट्स या ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट करके इस फीचर की जानकारी दी है। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

Twitter ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि हम जल्द ही ऑर्गेनाइजेशन के लिए वेरिफिकेशन फीचर लाएंगे, जिसे पहले ब्लू फॉर बिजनेस कहा जा रहा था। यूजर्स इसके अर्ली एक्सेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, अगर आप एक बिजनेस अकाउंट हैंडल कर रहे हैं तो आपके अकाउंट के लिए एफिलिएशन बैज मिलेंगे, जिसे सेल्फ सर्विस एडमिनिस्ट्रेटिव पोर्टल के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि हम यूजर्स के अप्लीकेशन को रिव्यू करेंगे और इसे एक लिमिटेड ग्रुप के लिए आने वाले कुछ सप्ताह में रोल आउट करेंगे। एलन मस्क द्वारा कमान संभालने के बाद से ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को मॉनिटाइज करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कमाई का एक जरिया बनाया जा सके। news और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज

Instagram पर ली चुटकी

एलन मस्क ने Meta के फोटो वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर चुटकी लेते हुए कहा कि इंस्टाग्राम लोगों को ड्रिपेशन में ले जाता है और ट्विटर लोगों को गुस्सा दिलाता है। आप खुद तय कीजिए कौन सा प्लेटफॉर्म बेहतर है। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद से ही इसके रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए कई बदलाव की घोषणा की है। मस्क ट्विटर को भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के तर्ज पर रेवेन्यू जेनरेशन का मुख्य सोर्स बनाने की तैयारी में है।

यूजरनेम बेचने की तैयारी

ट्विटर ब्लू टिक के लिए कंपनी ने यूजर्स से हर महीने 8 डॉलर चार्ज करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही यूजरनेम को बेचना भी शुरू करेगी। ट्विटर पर पहले से इनेक्टिव और सस्पेंडेड अकाउंट्स के यूजरनेम को बेचा जाएगा। इसके जरिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को पैसे कमाने का नया जरिया मिलेगा।

हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि एलन मस्क इनेक्टिव हो चुके यूजरनेम के लिए कितना चार्ज करेंगे। इसके अलावा ट्विटर पर मौजूद कई एडवर्टाइजर्स ने एलन मस्क के कमान संभालते ही प्लेटफॉर्म छोड़ दिया है। मस्क ने ट्विटर के इंटरनल रेवेन्यू प्रोजेक्शन में एडवर्टाइजर्स की कमाई को कम करने का फैसला किया है। इसके अलावा एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर जल्द ही ट्वीट रेकोमेंडेशन कोड पब्लिश करना शुरू करेगा, जिसके जरिए अकाउंट या ट्वीट का स्टेटस विजिबल होगा। मस्क इसे अगले महीने तक रोल आउट करना चाहते हैं।