07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter को टक्कर देने आया नया 'Bluesky' ऐप, जानें क्या है इसमें खास

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने Twitter को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम 'Bluesky' है। इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में आप 256 कैरेक्टर्स के पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं। जानें फुल डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 01, 2023, 07:30 PM IST

Bluesky app

Story Highlights

  • Bluesky का यूजर इंटरफेस काफी सरल और Twitter जैसा ही है
  • ब्लूस्काई में “What is happening?" की जगह मिलेगा “What’s up?"
  • App Store पर उपलब्ध है यह ऐप

Bluesky Launched: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने Twitter को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम ‘Bluesky’ है। इस ऐप का इंटरफेस हूबहू ट्विटर जैसा ही लगता है। ट्विटर की तरह इस ऐप में भी आप ट्वीट व लोगों को फॉलो आदि कर पाएंगे। फिलहाल, यह ऐप अभी टेस्टिंग फेज में है। हालांकि, इसे App Store पर उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सभी यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर सकेंगे।

Bluesky ऐप को 17 फरवरी को पेश किया गया था। जैसे कि हमने बताया यह ऐप फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, ऐसे में टेस्टिंग के लिए इसे 2000 से ज्यादा यूजर्स द्वारा इंस्टॉल किया जा चुका है। सभी इम्प्रूवमेंट्स और सुधार सुनिश्चित करने के बाद इस ऐप को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा। इसके अलावा, इसे App Store पर भी रिलीज कर दिया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि जल्द ही इस ऐप को पब्लिक के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। फिलहाल, यह इन्वाइट-ओनली बीटा के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है।

Twitter से कितना अलग है Bluesky?

आपको बता दें, ब्लूस्काई का यूजर इंटरफेस डिजाइन काफी सरल और Twitter जैसा ही है। इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में आप 256 कैरेक्टर्स के पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें आप फोटो भी पब्लिश कर सकते हैं। फोटो पब्लिश करने के लिए आपको सिर्फ + बटन पर क्लिक करना होगा।

ट्विटर पर आपको “What is happening?” देखने को मिलता था, ठीक इसी तरह Bluesky पर आपको “What’s up?” दिखाई देगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो ब्लूस्काई में यूजर्स के पास पोस्ट शेयर करने, म्यूट करने और अकाउंट्स को ब्लॉक करने की क्षमता दी जाएगी।

ब्लूस्काई ऐप में Discover टैब आपको ऐप के बीचोबीच देखने को मिलगी। इस फीचर के जरिए आप प्लेटफॉर्म पर अन्य लोगो को फॉलो करने के लिए सर्च कर सकते हैं। Discover टैब के बगल में आपको होम आइकन और नोटिफिकेशन आइकन भी मिलेगा।

TRENDING NOW

प्रोफाइल सेक्शन में जाएंगे, तो आप अपने अकाउंट का नाम सबसे ऊपर दिखाई देगा। इसके बाद फॉलोअर्स, फॉलोइंग और पोस्ट की संख्या देखने को मिलेगी। इसके नीचे पोस्ट और पोस्ट एंड रिप्लाई का सेक्शन दिया गया है। फिलहाल इस ऐप में DM फीचर नहीं दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language