
Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक और नई सुविधा जोड़ दी है। Elon Musk ने अपने लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए नया फीचर Bookmark Counter जारी कर दिया है। Twitter Support के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की है। हालांकि, यह अभी ट्विटर यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी इसे अभी रोल आउट करना शुरू किया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Twitter ने अपने नए Bookmark Counter फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल, इसे केवल iOS यूजर्स के लिए लाया गया है। हालांकि, कंपनी की योजना इसे एंड्रॉयड और वेब यूजर्स के लिए लाने की भी है। इसकी मदद से अब यूजर्स को पता पाएगा कि उनका ट्वीट कितनी बार सेव यानी बुकमार्क किया गया है।
ट्विटर सपोर्ट के अपने ट्वीट में लिखा है कि ट्वीट को बाद में देखने के लिए बुकमार्क करके सेव रखने की प्रोसेस को वे काफी पसंग करते हैं। आज से iOS पर Tweet Details में जाकर यह देख पाएंगे कि एक ट्वीट को कितनी बार बुकमार्क किया गया है।
We love Bookmarks for saving Tweets to revisit later. Starting today on iOS, you’ll now see the total number of times a Tweet has been bookmarked on Tweet details.
— Twitter Support (@TwitterSupport) March 16, 2023
अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि ट्विटर अपने यूजर्स को ट्वीट बुकमार्क करने की सुविधा देता है ताकि वे उसे बाद में कभी भी आसानी से देख सकें। अब ट्वीट करने वाला यह भी देख पाएगा कि उसके ट्वीट को कितनी बार सेव किया गया है।
हालांकि, इससे प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। Twitter Support ने एक ट्वीट में लिखा है कि यूजर्स के बुकमार्क अभी भी प्राइवेट हैं। ट्विटर यह कभी नहीं दिखाएगा कि किन अकाउंट ने अपने बुकमार्क में ट्वीट जोड़ा है।
Don’t worry, though– your Bookmarks are still private. We’ll never display which accounts have added a Tweet to their Bookmarks.
Learn more: https://t.co/YcrZ4Q7HGf
— Twitter Support (@TwitterSupport) March 16, 2023
TRENDING NOW
जल्द ही iOS यूजर्स इस नई सुविधा का यूज कर पाएंगे। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इसे एंड्रॉयड और वेब यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language