Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 03, 2023, 06:12 PM (IST)
Twitter ने पिछले साल दिसंबर महीने में Twitter Blue सब्सक्रिशन सर्विस की शुरुआत की थी। वहीं, अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने यूरोप के 20 से अधिक देशों में अपनी यह सर्विस एक्सपेंड कर दी है। बता दें, यह कंपनी का पेड सब्सक्रिप्शन प्लान है, जो कि यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स का एक्सेस प्रोवाइड करता है। इसमें पेड वेरिफाइड ब्लू टिक के साथ-साथ 4000 कैरेक्टर्स के ट्वीट पोस्ट करने और ट्वीट को एडिट करने जैसी कई अन्य क्षमताएं शामिल हैं। और पढें: Twitter पर 500 फॉलोअर्स के साथ होगी कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई
Elon Musk के स्वामित्व वाले Twitter ऐप की Blue सब्सक्रिशन सर्विस अब यूरोप के 20 से ज्यादा देशों में शुरू हो गई है। इन देशों की लिस्ट में नीदरलैंड, पोलैंड, आयरलैंड, बेल्जियम, स्वीडन, रोमानिया, चेक रिपब्लिक, फिनलैंड, डेनमार्क, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, हंगरी, बुल्गारिया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, लातविया, स्लोवेनिया, एस्टोनिया, क्रोएशिया, लक्समबर्ग, माल्टा और साइप्रस शामिल हैं। यह जानकारी ट्विटर के About Page के जरिए प्राप्त हुई है। और पढें: Elon Musk ने मारा यू-टर्न! बिना पैसे दिए फिर मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, बस पूरी होनी चाहिए ये शर्त
इस एक्सपेंशन के साथ अब ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस कुल मिलाकर 35 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। पिछले महीने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने इस सर्विस को सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल और स्पेन में शुरू किया था। और पढें: Twitter Blue Tick के लिए Elon Musk के सामने अमिताभ बच्चन ने जोड़े हाथ! कहा....
फरवरी की शुरुआत में ट्विटर ने भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमतों का ऐलान किया था। Android व iOS यूजर्स के लिए जहां इस सर्विस की मासिक कीमत 900 रुपये रखी गई थी, वहीं ट्विटर वेबसाइट के लिए इस सर्विस का दाम महज 650 रुपये था। इसमें यूजर्स को 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर वेबसाइट के लिए वार्षिक प्लान की कीमत 7,800 रुपये रखी गई है। हाल ही में iOS यूजर्स के लिए वार्षिक प्लान रिवील किया गया है, जिसकी कीमत 9,400 रुपये है।
जैसे कि हमने बताया ट्विटर ने पिछले साल दिसंबर महीने में ट्विटर ब्लू सर्विस की रिलॉन्चिंग की थी। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई सारे बेनेफिट्स मिलते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को पेड ब्लू वेरिफाइड टिक मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को प्लेटफॉर्म पर 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 4000 वर्ल्ड लिमिट के साथ ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा, वह यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं।