comscore

Twitter पर अब क्रिएटर्स की होगी मोटी कमाई, शुरू किया यह खास प्रोग्राम

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X ने क्रिएटर्स के लिए एड रेवेन्यू प्रोग्राम को शुरू कर दिया है। अब क्रिएटर्स को विज्ञापन के बदले रेवेन्यू मिलेगा। बता दें कि मस्क ने पिछले महीने इस स्कीम को जारी करने का ऐलान किया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 29, 2023, 10:01 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter उर्फ X ने एड रेवेन्यू प्रोग्राम को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है।
  • अब क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के बदले पैसे मिलेंगे।
  • इस स्कीम को लॉन्च करने की घोषणा पिछले महीने की गई थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter उर्फ X के मालिक एलन मस्क ने पिछले महीने मॉनिटाइजेशन स्कीम जल्द शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद जुलाई की शुरुआत में कंपनी ने एड रेवेन्यू प्रोग्राम को शुरू किया और चुनिंदा यूजर्स के साथ प्रोफिट शेयर किया। हालांकि, अब इस प्रोग्राम को ग्लोबल क्रिएटर्स के लिए जारी कर दिया गया है। news और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट

X ने ट्वीट कर कहा कि एड रेवेन्यू शेयरिंग स्कीम ग्लोबल एलिजिबल क्रिएटर्स के लिए लाइव हो गई है। पेआउट प्राप्त करने के लिए मॉनिटाइजेशन की सेटिंग में जाना होगा। हम चाहते हैं कि X सबसे बेहतर ऐप बनें, जिसपर क्रिएटर्स कमाई कर सकें। यह हमारा पहला कदम है। news और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स

ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले क्रिएटर्स को मिलेगा रेवेन्यू

कंपनी के मुताबिक, एड रेवेन्यू प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स को विज्ञापन के बदले पैसे दिए जाएंगे। इसके लिए क्रिएटर्स  को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा और पिछले तीन महीने के भीतर पोस्ट पर कम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए। इसके अलावा, क्रिएटर्स के 500 फॉलोअर्स भी होने चाहिए।

एक्स का कहना है कि हम चाहते हैं कि प्रोसेस सिंपल रहें, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा योग्य एक्स ब्लू और वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन सब्सक्राइबर्स रेवेन्यू स्कीम से जुड़ें। इससे उन्हें बहुत फायदा होगा।

जल्द प्रोफाइल व्यू के हिसाब से मिलेगा पैसा

एलन मस्क ने कुछ दिन पहले प्रोफाइल पेज व्यू के हिसाब से प्रोफिट शेयर करने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वादे के अनुसार। जल्द ही, हम एड रेवेन्यू प्रोफाइल पेज व्यूज के हिसाब से देंगे, जिससे पेआउट डबल होने की संभावना है।

इस हफ्ते बदला गया लोगो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने इस हफ्ते कंपनी के लोगो के साथ-साथ डोमेन और नाम को बदला था। अब वेब वर्जन और एंड्रॉइड फोन पर नीली चिड़िया की जगह X दिखाई दे रहा है। इससे पहले कंपनी ने बढ़ती स्पैम मैसेज की संख्या पर लगाम लगाने के लिए जल्द मैसेज लिमिट सेट करने की अनाउंसमेंट की थी।