Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 29, 2023, 10:01 AM (IST)
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter उर्फ X के मालिक एलन मस्क ने पिछले महीने मॉनिटाइजेशन स्कीम जल्द शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद जुलाई की शुरुआत में कंपनी ने एड रेवेन्यू प्रोग्राम को शुरू किया और चुनिंदा यूजर्स के साथ प्रोफिट शेयर किया। हालांकि, अब इस प्रोग्राम को ग्लोबल क्रिएटर्स के लिए जारी कर दिया गया है। और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट
X ने ट्वीट कर कहा कि एड रेवेन्यू शेयरिंग स्कीम ग्लोबल एलिजिबल क्रिएटर्स के लिए लाइव हो गई है। पेआउट प्राप्त करने के लिए मॉनिटाइजेशन की सेटिंग में जाना होगा। हम चाहते हैं कि X सबसे बेहतर ऐप बनें, जिसपर क्रिएटर्स कमाई कर सकें। यह हमारा पहला कदम है। और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स
Today is the day: Ads Revenue Sharing is now live for eligible creators globally.
और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
Set up payouts from within Monetization to get paid for posting.
We want X to be the best place on the internet to earn a living as a creator and this is our first step in rewarding you for your…
— X (@X) July 28, 2023
कंपनी के मुताबिक, एड रेवेन्यू प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स को विज्ञापन के बदले पैसे दिए जाएंगे। इसके लिए क्रिएटर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा और पिछले तीन महीने के भीतर पोस्ट पर कम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए। इसके अलावा, क्रिएटर्स के 500 फॉलोअर्स भी होने चाहिए।
एक्स का कहना है कि हम चाहते हैं कि प्रोसेस सिंपल रहें, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा योग्य एक्स ब्लू और वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन सब्सक्राइबर्स रेवेन्यू स्कीम से जुड़ें। इससे उन्हें बहुत फायदा होगा।
एलन मस्क ने कुछ दिन पहले प्रोफाइल पेज व्यू के हिसाब से प्रोफिट शेयर करने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वादे के अनुसार। जल्द ही, हम एड रेवेन्यू प्रोफाइल पेज व्यूज के हिसाब से देंगे, जिससे पेआउट डबल होने की संभावना है।
As promised.
Soon, we will share ad revenue from profile page views, which should roughly double payouts.
Note, only views from verified users count, as it is otherwise trivial to bot scam the view count.
— Elon Musk (@elonmusk) July 16, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने इस हफ्ते कंपनी के लोगो के साथ-साथ डोमेन और नाम को बदला था। अब वेब वर्जन और एंड्रॉइड फोन पर नीली चिड़िया की जगह X दिखाई दे रहा है। इससे पहले कंपनी ने बढ़ती स्पैम मैसेज की संख्या पर लगाम लगाने के लिए जल्द मैसेज लिमिट सेट करने की अनाउंसमेंट की थी।