comscore

Truecaller आईफोन यूजर्स के लिए लाया Live Caller ID फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Truecaller ने अपने iOS यूजर्स के लिए लाइव कॉलर आईडी फीचर रिलीज कर दिया है। यह फीचर Siri से लैस है। यूजर्स हाय सिरी कमांड देकर फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 12, 2023, 08:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Truecaller ने iOS यूजर्स के लिए लाइव कॉलर आईडी फीचर लॉन्च किया है।
  • इस फीचर को वॉइस असिस्टेंट सिरी का सपोर्ट मिला है।
  • ट्रूकॉलर ने यूजर्स को स्पैम नंबर पर कमेंट करने की सुविधा भी दी है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप Truecaller ने लंबे समय से चर्चा में बने लाइव कॉलर आईडी फीचर को iOS के प्रीमियम यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। कंपनी का मानना है कि इस फीचर के आने से यूजर्स को पहले की तुलना में अब ज्यादा सिक्योर प्लेटफॉर्म मिलेगा और इससे उनका अनुभव बेहतर होगा। news और पढें: Truecaller अचानक बंद करने जा रहा है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, iPhone यूजर्स के लिए बड़ा झटका

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषित झुनझुनवाला ने कहा कि हम पिछले कई महीनों से देख रहे हैं कि ट्रूकॉलर इस्तेमाल करने वाले आईफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसलिए हम भी लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीम ने सिरी से लैस लाइव कॉलर आईडी फीचर को क्रिएट करने में काफी मेहनत की है।

ऐसे फीचर करता है काम

ट्रूकॉलर के मुताबिक, कॉलर आईडी फीचर सिरी के साथ मिलकर काम करता है। इसके लिए आपको प्रीमियम टैब पर जाकर ऐड टू सिरी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जब भी आपके आईफोन पर इनकमिंग कॉल आएगी, तो बस आप हाय सिरी सर्च Truecaller कहें और यह ऐप तुरंत आपको बता देगा कि कौन आपको कॉल कर रहा है।

इस वर्जन के यूजर्स को मिलेगा फीचर

कॉलर आईडी फीचर iOS 16 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इससे पुराने वर्जन पर यह फीचर काम नहीं करेगा। इसके अलावा, कंपनी ने स्पैम डिटेक्शन क्षमता में सुधार किया है। वहीं, प्रीमियम सब्सक्राइबर्स की स्पैम लिस्ट अपने आप अपडेट होगी, जबकि नॉन-प्रीमियम यूजर्स को स्पैम लिस्ट मैन्युअली अपडेट करनी पड़ेगी।

मिलेगी स्पैम नंबर पर कमेंट करने की सुविधा

ट्रूकॉलर ने आगे बताया कि अपडेशन के बाद अब आईफोन यूजर्स को स्पैम नंबर देखने और उसपर कमेंट करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही SMS फिल्टर को भी अपग्रेड किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Truecaller पास इस वक्त 338 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। इनमें एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स शामिल हैं।