comscore

इराक के Telegram यूजर्स को बड़ा झटका, सरकार ने ऐप किया ब्लॉक

इराक सरकार ने लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम को देश में ब्लॉक कर दिया है। इसका कारण यूजर्स के पर्सनल डेटा और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 07, 2023, 08:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • इराक में रविवार यानी 6 अगस्त को टेलीग्राम ऐप को ब्लॉक किया है।
  • सरकार के अनुसार यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता को देखते हुए लिया गया है।
  • अभी भी कुछ यूजर्स कर पा रहे ऐप का यूज।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram मैसेजिंग ऐप को इराक में ब्लॉक कर दिया गया है। इराक के दूरसंचार मंत्रालय का कहना है कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर्स के पर्सनल डेटा की अखंडता को बनाए रखने के लिए टेलीग्राम को ब्लॉक किया है। ऐप को ब्लॉक करने का कारण उसके गलत तरीके से काम करना बताया जा रहा है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Telegram का आया बड़ा अपडेट, लॉन्च किए लाइव स्टोरीज और Liquid Glass UI के नए फीचर्स

Telegram हुआ ब्लॉक

Telegram ऐप का यूज इराक में न सिर्फ मैसेज भेजने के लिए बल्कि एक न्यूज सोर्स के तौर पर और कंटेंट शेयर करने के लिए भी किया जाता है। कुछ चैनलों में इराकियों के नाम, पते और पारिवारिक संबंधों समेत कई पर्सनल डेटिल भी दी गई है। news और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी

इराकी सरकार ने 6 अगस्त, 2023 को कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर देश भर में लोकप्रिय टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप को सस्पेंड कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को दोपहर तक सर्विस को ब्लॉक कर दिया गया था। बगदाद में यूजर्स को टेलीग्राम पर आए नए मैसेज लोड नहीं हो रहे थे। हालांकि, अभी भी कुछ यूजर्स ऐप को एक्सेस कर पा रहे हैं, क्योंकि ऐप VPN का यूज करके उनके लिए उपलब्ध है। news और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह

मंत्रालय ने बताया यह कारण

इराक के संचार मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित उच्च अधिकारियों के निर्देशों का हवाला देते हुए इस फैसले को सही बताया है। मंत्रालय का कहना है कि सस्पेंशन नागरिकों के पर्सनल डेटा की सुरक्षा के लिए जरूरी था। ऐप इसका उल्लंघन कर रहा था।

मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि उसने ऐप को आधिकारिक राज्य संस्थानों के डेटा और देश के लोगों के पर्सनल डेटा को लीक करने वाले प्लेटफॉर्म को बंद करने के लिए कहा था… लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही इनमें से किसी भी विषय पर बातचीत की।

टेलीग्राम इराक में एक लोकप्रिय ऐप है। सशस्त्र गुटों और ईरान समर्थक राजनीतिक दलों से जुड़े ग्रुप के लिए प्रचार के लिए विशेष रूप से यूज किया जाता है। एक चैनल ने टेलीग्राम को ब्लॉक करने के इराक के फैसले की आलोचना की और कहा कि यह उन्हें गैंगिग करने जैसा है।

इससे पहले टेलीग्राम को अन्य कई देशों में बलॉक किया जा चुका है। ऐप WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर देने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। हालांकि, अब देखना होगा कि इराक के इस फैसले के बाद अन्य देशों पर इसका क्या असर होता है और वे ऐप से संबंधित क्या अहम फैसले लेते हैं।