Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 28, 2023, 12:27 PM (IST)
Tata Play ने DTH ऑपरेटर Airtel को टक्कर देने के लिए Binge सर्विस के साथ दो नए OTT प्लेटफॉर्म जोड़े हैं। Binge सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म्स- VROTT और Aha के कॉन्टेंट का एक्सेस मिलना शुरू हो गया है। इन दोनों प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर यूजर्स को अब कुल 26 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा। Bing यूजर्स अपने Tata Play सेट-अप बॉक्स में टीवी चैनल्स के साथ-साथ इन 26 OTT को भी एक्सेस कर सकेंगे। और पढें: Tata Play Anime लवर्स के लिए लाया नई सर्विस, कम खर्च में देख सकेंगे अपने पसंदीदा शोज
वहीं, प्रतिद्वंदी ऑपरेटर Airtel अपने Xstream सर्विस के साथ 11 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देता है, जिनमें SonyLIV, Eros Now, hoichoi, Chaupal, Manorama MAX, Hungama आदि शामिल हैं। Tata Play के इस कदम से यूजर्स अब दक्षिण भारतीय मूवीज और शोज देख सकेंगे। और पढें: Tata Play DTH और Binge पैक में मिलेगा Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन, जानें कीमत
VROTT एक नई स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसे VR Films ने पिछले साल लॉन्च किया था। यह प्लेटफॉर्म लोकल भाषाओं जैसे कि हिन्दी, तमिल और तेलुगू में ग्लोबल कॉन्टेंट को डब करके उपलब्ध कराता है। वहीं, Aha पर दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज और इंफोटेनमेंट के प्रोग्राम देखे जा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर तेलुगू और तमिल भाषाओं में कॉन्टेंट उपलब्ध हैं। और पढें: Tata Play Binge में आ गए 3 नए OTT Platform, सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा 22 Apps का मजा
इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म को Tata Play Binge प्लान के साथ इंटिग्रेट किया गया है। इसके अलावा ये दोनों OTT प्लेटफॉर्म Tata Play Binge के Mobile Pro, Super और Mega सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को कुछ भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
Tata Play Binge का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स को इसके वेबपेज या फिर मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं। Tata Play Binge ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। पहले यह नियम था कि Tata Play Bings का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स के पास Tata Play Binge+ सेट-टॉप बॉक्स (STB) होना जरूरी था। अब कोई भी यूजर, जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन है वो इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए वो Tata Play Binge की वेबसाइट या ऐप के जरिए इन सभी 26 OTT प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर सकेंगे।
Tata Play DTH सर्विस लेने वाले यूजर्स को भी Binge सब्सक्रिप्शन लेने पर इन सभी OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को Tata Play Binge+ सेट-टॉप बॉक्स को इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा। यूजर्स एक ही सेट-टॉप बॉक्स का इस्तेमाल रेगुलर टीवी चैनल्स और OTT प्लेटफॉर्म्स पर प्रोग्राम देखने के लिए कर सकते हैं।