comscore

Spotify ने लाइव ऑडियो ऐप बंद करने का किया ऐलान, जानिए वजह

स्पॉटिफाई ने लाइव ऑडियो ऐप Spotify Live को बंद करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से सैकड़ों बॉलीवुड सॉन्ग को हटाया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2023, 05:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Spotify ने Spotify Live ऐप को बंद करने की घोषणा की है।
  • इस ऐप में लाइव सॉन्ग सुनने की सुविधा मिलती है।
  • इस ऐप को पिछले साल प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify ने अपने लाइव ऑडियो ऐप ‘Spotify Live’ को बंद करने की अनाउंसमेंट कर दी है। कंपनी ने फैसला कुछ समय तक ऐप पर काम करने और यह समझने के बाद लिया है कि यूजर लाइव ऑडियो के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं। इससे पहले कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से सैकड़ों बॉलीवुड सॉन्ग को हटाया था। news और पढें: Spotify में आया नया सोशल फीचर, दोस्तों की म्यूजिक एक्टिविटी अब रियल-टाइम में देखें

स्पॉटीफाई लाइव नहीं है स्टैंडअलोन ऐप

कंपनी ने कहा कि हमारा मानना है कि Spotify इकोसिस्टम में लाइव फैन-क्रिएटर इंटरैक्शन आने वाला फ्यूचर है। हमने अपनी रिसर्च में जाना कि स्पॉटिफाई लाइव स्टैंडअलोन ऐप नहीं है। इसलिए इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है। news और पढें: Spotify ने लॉन्च किया Prompted Playlist फीचर, यूजर्स को मिलेगा ये बड़ा फायदा

कंपनी ने आगे कहा कि हमने आर्टिस्ट-फोकस्ड लिसनिंग पार्टी में पॉजिटिव रिजल्ट देखे हैं। हम कलाकारों और प्रशंसकों के बीच लाइव बातचीत की सुविधा को बेहतर बनाने पर काम करेंगे। news और पढें: Spotify Wrapped 2025 में आया Party Mode, मिलेंगे ये मजेदार फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पॉटिफाई ने पिछले साल अप्रैल में लाइव ऑडियो कैपेब्लिटी वाले ऐप स्पॉटिफाई ग्रीनरूम को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ा था, जिसका नाम बाद में बदलकर Spotify Live रखा गया। उस दौरान कंपनी ने 195 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया था।

दोबारा डिजाइन होगा प्लेटफॉर्म

लाइव ऑडियो ऐप बंद करने की घेषणा के अलावा कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को रिडिजाइन करने की बात भी कही है। इसमें यूजर प्रोफाइल को कार्ड-स्टाइल लेआउट मिलेगा, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपने आप को ज्यादा-से-ज्यादा एक्सप्रेस कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को स्पॉटिफाई में यूनीक फीचर से लेकर ब्लेंड प्लेलिस्ट तक मिलेगी। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।

आपको याद दिला दें कि दो सप्ताह पहले BBC की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Spotify ने अपने प्लेटफॉर्म से सैकड़ों बॉलीवुड सॉन्ग को हटाया था।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

इनमें Malhari, Kalank और Kala Chashma जैसे पॉपुलर गाने शामिल थे। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि म्यूजिक कंपनी कुछ सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड ट्रैक्स के ऑडियो स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल करने में विफल रही। यही वजह है कि सॉन्ग्स को प्लेटफॉर्म से हटाया गया।