comscore

WhatsApp पर फर्जी कॉल को लेकर बड़ा अपडेट, बिना सिम के नहीं चलेगा ऐप!

रिपोर्ट्स की मानें, तो अब Department of telecommunications (DoT) ने Meta के स्वामित्व वाली इस्टेंट मैसेजिंग ऐप को सुझाव दिया है कि वह फोन पर व्हाट्सऐप के इस्तेमाल के लिए सिम कार्ड को अनिवार्य कर दें।

Published By: Manisha | Published: May 19, 2023, 02:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर लगातार बढ़ रही है स्पैम व फ्रॉड कॉल्स
  • स्कैमर्स फर्जी नंबर का इस्तेमाल कर कर रहे हैं यूजर्स को कॉल
  • DoT ने दिया नया सुझाव
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पर स्पैम कॉल्स और फ्रॉड के मामले पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। स्कैमर्स अब इंटरनेशनल नंबर्स का इस्तेमाल कर व्हाट्सऐप यूजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। इस मामले पर अब भारत सरकार ने अपना रूख सख्त कर लिया है। हाल ही में जानकारी दी गई थी कि सरकार ने व्हाट्सऐप को उन अकाउंट्स पर नकेल कसने को कहा है, जो कि फर्जी नंबर से चल रहे हैं। वहीं, अब Department of telecommunications (DoT) ने Meta के स्वामित्व वाली इस्टेंट मैसेजिंग ऐप को सुझाव दिया है कि वह फोन पर व्हाट्सऐप के इस्तेमाल के लिए सिम कार्ड को अनिवार्य कर दें। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

Financialexpress की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp जल्द ही बढ़ते स्पैम व फ्रॉड कॉल्स के मामलों को रोकने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर ‘सिम कार्ड’ को अनिवार्य कर सकता है। साधारण शब्दों में कहें तो आने वाले समय में किसी भी मोबाइल फोन में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए सिम कार्ड होना जरूरी होगा। बिना सिम कार्ड के आप फोन में व्हाट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। रिपोर्ट में बताया है कि यह सुझाव Meta के स्वामित्व वाली ऐप Whatsapp को दूरसंचार विभाग संचार मंत्रालय (Department of telecommunications- DoT) ने दिया है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

आपको बता दें, अभी-तक WhatsApp को किसी एक नंबर से वेरिफाइड करके लॉग-इन किया जा सकता है। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद यदि आप सिम कार्ड को फोन से निकाल भी दें, तो आप व्हाट्सऐप मैसेज व कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

सरकार की सख्ती- फ्रॉड नंबर वाले WhatsApp अकाउंट किए बंद

हाल ही में केंद्रीय टेलिकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि भारत में तकरीबन 36 लाख WhatsApp अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। यह सभी अकाउंट फर्जी नंबर से चलाए जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि उनकी व्हाट्सऐप के साथ सहमति बन गई है कि अगर कोई भी मोबाइल फोन नंबर फर्जीवाड़े में लिप्त पाया जाता है तो उस अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि वह व्हाट्सऐप से लगातार बातचीत कर रहे हैं और व्हाट्सऐप भी यूजर्स की सुरक्षा को लेकर काफी सक्रिय हैं। व्हाट्सऐप कस्टमर सेफ्टी को काफी अहम मानता है। इसी संबंध में अब DoT ने व्हाट्सऐप को सिम कार्ड अनिवार्य करने का सुझाव दिया है।

इंटरनेशनल नंबर्स से आ रही यूजर्स को फ्रॉड कॉल्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें पिछले कुछ समय WhatsApp पर स्कैम कॉल्स आ रही हैं। खास बात यह है कि यह स्पैम कॉल उन्हें ऐसे-वैसे नंबर्स से नहीं बल्कि +84 (code for Vietnam), +62 (country code for Indonesia) और +223 (code for Mali) जैसे इंटरनेशनल नंबर्स से कॉल्स आ रही हैं। साइबर सिक्योरिटी से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के इंटरनेशनल नंबर आसानी से खरीदें जाते हैं।