Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2025, 05:57 PM (IST)
Apple Awe Dropping इवेंट के दौरान कंपनी ने फाइनली अपनी मच-अवेटेड iPhone 17 सीरीज को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने चार आईफोन्स को पेश किया है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल है। आईफोन 17 एयर इस बार इस सीरीज का नया मॉडल है, जो कि Apple का अब-तक का सबसे स्लिम फोन है। यह 5.6mm पतला है। सोशल मीडिया पर इस फोन के चर्चे हैं। खास बात यह है कि इस फोन ने ChatGPT वाले Sam Altman का भी दिल जीत लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस फोन के प्रति अपना रिएक्शन सार्वजनिक किया। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर
OpenAI के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Sam Altman ने अपने X हैंडल के जरिए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने iPhone 17 Air की तारीख करते हुए लिखा, “पहला नया iPhone अपग्रेड, जिसका इंतजार मुझे लंबे समय से था! यह देखने में काफी कूल है।” और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount
first new iphone upgrade i have really wanted in awhile! looks very cool.
और पढें: iPhone 17 Series की सेल 19 सितंबर से होगी शुरू, ऐसे मिलेगा 6000 का डिस्काउंट, EMI ऑफर भी 1 नंबर
— Sam Altman (@sama) September 9, 2025
भले ही इस पोस्ट में सैम ने यह साफ नहीं किया कि वह किसी आईफोन की बात कर रहे थे, लेकिन इसी पोस्ट के नीचे OpenAI के एक स्टाफ मेंबर ने उनसे सवाल करते हुए पूछा ‘Air?’ इसके जवाब में उन्होंने हामी भरी और ‘Yes’ कहा।
air?
— edwin (@edwinarbus) September 9, 2025
Sam Altman के इस पोस्ट पर फैन्स की मिली-झुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ लोगों ने सैम की तरह इसे अनोखा फोन बताया, तो कुछ लोग इसके विपरित फोन की खूबी अब भी जानने की कोशिश कर रहे थे। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो इस पोस्ट में कमेंट करके सैम से पूछ डाला कि Apple ने उन्हें यह पोस्ट करने के लिए कितने पैसे दिए हैं।
How much did they pay you for this post?
— George Deeb (@_georgedeeb) September 9, 2025
Apple ने 9 सितंबर को आयोजित इवेंट के दौरान अपने कई डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें नई iPhone 17 सीरीज, Apple Watch SE 3, Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Air PodsPro 3 आदि शामिल है।