10 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 17 Air के फैन हुए ChatGPT वाले Sam Altman, तारीफ में कही ये बात....

IPhone 17 Air को देखकर ChatGPT वाले Sam Altman काफी खुश हो गए हैं। उन्होंने X पोस्ट के जरिए फोन के लिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Sep 10, 2025, 05:57 PM IST

iphone 17 air (1)

Apple Awe Dropping इवेंट के दौरान कंपनी ने फाइनली अपनी मच-अवेटेड iPhone 17 सीरीज को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने चार आईफोन्स को पेश किया है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल है। आईफोन 17 एयर इस बार इस सीरीज का नया मॉडल है, जो कि Apple का अब-तक का सबसे स्लिम फोन है। यह 5.6mm पतला है। सोशल मीडिया पर इस फोन के चर्चे हैं। खास बात यह है कि इस फोन ने ChatGPT वाले Sam Altman का भी दिल जीत लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस फोन के प्रति अपना रिएक्शन सार्वजनिक किया। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Sam Altman X Post for iPhone 17 Air

OpenAI के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Sam Altman ने अपने X हैंडल के जरिए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने iPhone 17 Air की तारीख करते हुए लिखा, “पहला नया iPhone अपग्रेड, जिसका इंतजार मुझे लंबे समय से था! यह देखने में काफी कूल है।”


भले ही इस पोस्ट में सैम ने यह साफ नहीं किया कि वह किसी आईफोन की बात कर रहे थे, लेकिन इसी पोस्ट के नीचे OpenAI के एक स्टाफ मेंबर ने उनसे सवाल करते हुए पूछा ‘Air?’ इसके जवाब में उन्होंने हामी भरी और ‘Yes’ कहा।


Sam Altman के इस पोस्ट पर फैन्स की मिली-झुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ लोगों ने सैम की तरह इसे अनोखा फोन बताया, तो कुछ लोग इसके विपरित फोन की खूबी अब भी जानने की कोशिश कर रहे थे। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो इस पोस्ट में कमेंट करके सैम से पूछ डाला कि Apple ने उन्हें यह पोस्ट करने के लिए कितने पैसे दिए हैं।

TRENDING NOW

iPhone 17 Series Launch

Apple ने 9 सितंबर को आयोजित इवेंट के दौरान अपने कई डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें नई iPhone 17 सीरीज, Apple Watch SE 3, Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Air PodsPro 3 आदि शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language