Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 31, 2023, 10:54 AM (IST)
Image: Netflix
Netflix ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट कर दिया है, जिसका नाम Kids Mystery Box है। यह Android डिवाइस के लिए जारी किया जाएगा और यह यूजर्स को सेफ स्पेस देगा। इसकी फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा सीरीज और फिल्म को खोज सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर की जानकारी सोमवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में शेयर की है। यह फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
Netflix इस Mystery Box से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर नए कंटेंट को आसानी से खोज सकते हैं। इस मिस्ट्री बॉक्स में कंटेंट डेली चेंज हो सकता है, हालांकि इसमें यूजर्स की पसंद को भी ध्यान में रखा जाएगा। इस फीचर्स का इस्तेमाल किड्स प्रोफाइल में जाकर किया जा सकता है। दरअसल, नेटफ्लिक्स पर यूजर्स की जरूरत के मुताबिक, कुछ प्रोफाइल मौजूद होती हैं, जिसमें किड्स प्रोफाइल डिफॉल्ट है। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
Netflix के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि यूजर्स को किड्स प्रोफाइल में जाना होगा। इसके बाद सबसे ऊपर मौजूद ‘Favorites Row’ पर जाना होगा। हालांकि जब हमने इस फीचर को इस्तेमाल करने को कोशिश की तो वह अभी हमें नजर नहीं आया है। हालांकि जल्द ही यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
Netflix किड्स में बीते साल जुलाई में Kids Top 10 Row को पेश किया, जिसमें बच्चों के बीच में लोकप्रिय कंटेंट को दिखाया जाता है। इससे माता-पिता को बच्चों के पसंद जानने का भी मौका मिलता है और उसमें किसी से एक कंटेंट को प्ले किया जा सकता है।
Netflix अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स दूसरों को पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे, हालांकि इसमें परिवार के सदस्यों को पासवर्ड दिया जा सकेगा। यह फीचर इस साल की पहली तिमाही के अंत तक पेश किया जा सकता है।