comscore

Netflix ने पेश किया Kids Mystery Box, बच्चों के लिए होगा और सुविधाजनक

Netflix New Feature: Netflix ने छोटे बच्चों की सहूलियत के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसके बाद माता-पिता अपने बच्चों के फेवरेट कंटेंट को सर्च कर सकेंगे। यह लेटेस्ट अपडेट Android यूजर्स के लिए जारी किया है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 31, 2023, 10:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix के किड्स सेक्शन में Mystery Box को पेश किया है।
  • Netflix का यह लेटेस्ट अपडेट Android User के लिए जारी किया।
  • नेटफ्लिक्स में इस साल खत्म हो जाएगा पासवर्ड शेयरिंग फीचर।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Netflix ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट कर दिया है, जिसका नाम Kids Mystery Box है। यह Android डिवाइस के लिए जारी किया जाएगा और यह यूजर्स को सेफ स्पेस देगा। इसकी फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा सीरीज और फिल्म को खोज सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर की जानकारी सोमवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में शेयर की है। यह फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Netflix इस Mystery Box से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर नए कंटेंट को आसानी से खोज सकते हैं। इस मिस्ट्री बॉक्स में कंटेंट डेली चेंज हो सकता है, हालांकि इसमें यूजर्स की पसंद को भी ध्यान में रखा जाएगा। इस फीचर्स का इस्तेमाल किड्स प्रोफाइल में जाकर किया जा सकता है। दरअसल, नेटफ्लिक्स पर यूजर्स की जरूरत के मुताबिक, कुछ प्रोफाइल मौजूद होती हैं, जिसमें किड्स प्रोफाइल डिफॉल्ट है। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

Mystery Box कैसे करें इस्तेमाल?

Netflix के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि यूजर्स को किड्स प्रोफाइल में जाना होगा। इसके बाद सबसे ऊपर मौजूद ‘Favorites Row’ पर जाना होगा। हालांकि जब हमने इस फीचर को इस्तेमाल करने को कोशिश की तो वह अभी हमें नजर नहीं आया है। हालांकि जल्द ही यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

Netflix में आ चुका है ये अपडेट

Netflix किड्स में बीते साल जुलाई में Kids Top 10 Row को पेश किया, जिसमें बच्चों के बीच में लोकप्रिय कंटेंट को दिखाया जाता है। इससे माता-पिता को बच्चों के पसंद जानने का भी मौका मिलता है और उसमें किसी से एक कंटेंट को प्ले किया जा सकता है।

Netflix जल्द खत्म करेगा पासवर्ड शेयरिंग

Netflix अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स दूसरों को पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे, हालांकि इसमें परिवार के सदस्यों को पासवर्ड दिया जा सकेगा। यह फीचर इस साल की पहली तिमाही के अंत तक पेश किया जा सकता है।