
Microsoft Teams के लिए Avatars फीचर का पब्लिक प्रीव्यू रोलआउट हो गया है। इस फीचर की मदद से टीम्स यूजर्स अपना 3D अवतार क्रिएट कर खुद को मीटिंग में रिप्रजेंट कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के काम आने वाला है, जो ज्यादातर टीम्स मीटिंग में अपना कैमरा ऑफ करके रखते हैं। अब वह अपनी जगह अपना 3D अवतार मीटिंग में पेश कर सकते हैं। बता दें, इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2021 में इस फीचर का ऐलान किया था, जिसे पिछले साल अक्टूबर में टीम्स में पेश किया गया। हालांकि, उस वक्त इस फीचर का प्राइवेट प्रीव्यू पेश किया गया था। अब फाइनली इसका पब्लिक प्रीव्यू रोलआउट हो गया है।
Microsoft ने सोमवार को अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि Avatars फीचर का पब्लिक प्रीव्यू रोलआउट कर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट पर आप अपना डिजिटल अवतार बनाकर टीम्स मीटिंग में खुद को रिप्रजेंट कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया यह फीचर उन लोगों के काम आने वाला है, जो अक्सर टीम्स मीटिंग के दौरान वेबकैम को ऑफ करके रखते हैं।
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अवतार का प्राइवेट प्रीव्यू रोलआउट किया था। वहीं, अब मार्च महीने में कंपनी ने इसका पब्लिक प्रीव्यू कुछ नए अपडेट्स के साथ रोलआउट कर दिया है।
नए अपडेट में आपको अवतार के लिए इम्प्रूव्ड लाइटिंग सिस्टम मिलेगा, जो कि आपके अवतार को पहले से ज्यादा वास्तविक अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा, अपने अवतार को अब आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिसमें आपको वार्डरॉब, हार्डवेयर और एक्सेसरीज का ऑप्शन मिलेंगे।
-सबसे पहले आपको टीम्स के होमस्क्रीन पर जाना है।
-यहां आपको लेफ्ट साइडबार पर नजर आ रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।
-सर्च बार में “Mesh avatars” लिखकर सर्च करें।
-इसके अलावा, आप टीम मीटिंग में भी अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं, इसके लिए आपको कैमरा आइकन के लेफ्ट नजर आ रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।
-यहां आपको “Effects and avatars” ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
-इसके बाद आपको “Avatars” पर क्लिक करना होगा। यहां से आप अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language