04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Meta का सस्ते स्मार्टफोन यूजर्स को झटका! बंद कर रहा ऐप

Meta ने Messenger Lite को बंद करने का फैसला लिया है। अगले महीने से यह ऐप उपलब्ध नहीं होगा। सस्ते स्मार्टफोन में मैसैंजर के इस लाइट वर्जन को काफी यूज किया जाता है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 25, 2023, 09:26 AM IST

Messenger lite

Story Highlights

  • Facebook Messenger Lite सितबंर से उपलब्ध नहीं होगा।
  • इसके अलावा, मैसेंजर ऐप में अब SMS सपोर्ट भी नहीं मिलेगा।
  • Meta ऐप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लाने पर काम कर रही है।

Meta अगले महीने यानी सितंबर से Messenger Lite ऐप को बंद कर रहा है। बता दें कि Facebook यूजर्स अपने दोस्तों के साथ बातचीत करने के लिए मैसेंजर का यूज करते हैं। मैसेंजर लाइट के नाम से ही पता चल रहा है कि यह मैसेंजर का लाइट यानी छोटा वर्जन है। सस्ते स्मार्टफोन यूजर्स मैसेंजर की जगह लाइट वर्जन यूज करते हैं। लाइट होने के कारण यह फोन्स में अच्छी तरह से काम करता है। हालांकि, अब सस्ते स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी समस्या होने वाली है, क्योंकि कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

Meta ने किया कन्फर्म

Techcrunch की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Meta ने उन्हें कन्फर्म कर दिया है कि एंड्रॉइड के लिए Messenger Lite को बंद कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, Meta के प्रवक्ता ने एक ईमेल में बताया है कि 21 अगस्त से एंड्रॉइड के लिए मैसेंजर लाइट ऐप का यूज करने वाले लोगों को मैसेज भेजने और पाने के लिए मैसेंजर या AFB लाइट पर डायरेक्टेड किया जा रहा है।

वहीं, 9to5Google की रिपोर्ट में भी यह कन्फर्म किया गया है कि 18 सितंबर के बाद से Messenger Lite उपलब्ध नहीं होगा।

कब हुआ था लॉन्च?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Facebook ने सन 2016 में कम पावरफुल एंड्रॉइड डिवाइस का यूज करने वाले यूजर्स के लिए मैसेंजर लाइट ऐप लॉन्च किया था। कम स्टोरेज और प्रोसेसिंग पावर वाले स्मार्टफोन में यह सपोर्ट करता है। मेटा ने iOS के लिए मैसेंजर लाइट लॉन्च करने के बाद 2020 में बंद कर दिया।

मोबाइल एनालिटिक्स फर्म data.ai के अनुसार, ऐप के लाइट वर्जन को ग्लोबली लगभग 760 मिलियन डाउनलोड मिले हैं। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा भारत का था। इसके बाद ब्राजील और इंडोनेशिया में इसका बहुत यूज होता है। अब इस ऐप के बंद होने से सस्ते स्मार्टफोन यूजर्स की परेशानी बढ़ने वाली है।

अब मैसेजंर में नहीं मिलेगा SMS सपोर्ट

लाइट वर्जन बंद करने के साथ-साथ हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि मैसेंजर अगले महीने SMS सपोर्ट भी बंद कर रहा है। कंपनी ने यूजर्स को बताया है कि 28 सितंबर, 2023 के बाद अपना ऐप अपडेट करने पर अपने सेल्युलर नेटवर्क द्वारा भेजे गए SMS मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए मैसेंजर का यूज नहीं कर पाएंगे।

TRENDING NOW

इस सप्ताह की शुरुआत में मेटा ने कहा कि वह इस साल के अंत तक मैसेंजर के लिए डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लाने की योजना बना रहा है। वह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की टेस्टिंग भी कर रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

meta

Select Language