comscore

हो जाएं तैयार! Threads में आएगा नया फीचर, सरकारी अकाउंट को मिलेगा लेबल

Meta अपने Instagram threads के लिए एक नई सुविधा लेकर आने की तैयारी में है। प्लेटफॉर्म पर सरकार से संबंद्ध अकाउंट के लिए लेबल लाने की योजना में है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 11, 2023, 01:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram के थ्रेड्स ऐप में एक नया फीचर आने वाला है।
  • ऐप लॉन्च होने के एक हफ्ते के बाद ही इसे 100 मिलियन से ज्यादा साइनअप मिल चुके हैं।
  • Twitter में यह सुविधा पहले मिलती थी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram Threads के लॉन्च होते ही प्लेटफॉर्म ने अपना कमाल दिखा दिया है। Twitter जैसे Meta के इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने लॉन्च होने के मजह छह दिनों के भीतर ही 100 मिलियन साइनअप हासिल कर लिए हैं। इससे पता चल रहा है कि प्लेटफॉर्म ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। news और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज

Threads में ट्विटर जैसी कई समानताएं देखने को मिल रही हैं। अब कंपनी एक और फीचर लाने की तैयारी में है। थ्रेड्स पर मेटा सरकार से संबंधित अकाउंट को एक लेबल देने की योजना बना रही है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed

Threads पर इन अकाउंट को मिलेगा लेबल

कंपनी के एक कार्यकारी ने विदेशी हस्तक्षेप पर ऑस्ट्रेलियाई जांच में आज यानी मंगलवार को बताया कि Threads में भी सरकार से संबंधित अकाउंट को एक लेबल मिलेगा। यह खुलासा मेटा द्वारा थ्रेड्स लॉन्च करने के एक हफ्ते से भी कम समय में ही हो गया है। news और पढें: Threads में आया नया फीचर, फीड्स के बीच नेविगेट करना होगा आसान

इसका मतलब है कि Threads में भी ट्विटर की तरह एक ओर फीचर जुड़ने वाला है। हालांकि, अब यह सुविधा ट्विटर पर भी उपलब्ध है। इसे कुछ समय पहले हटाया चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने सरकार से संबद्ध अकाउंट से टैग हटा दिए हैं, क्योंकि Elon Musk ने 2022 में इसे प्राइवेट बना लिया था।

पॉलिसी न मानने पर होगा यह

Meta इस सुविधा को कब लॉन्च करेगा, फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  माचिन से जब पूछे गया कि क्या रूसी राज्य-संबद्ध प्रसारक आरटी या चीनी सरकार-संबद्ध प्रकाशक Xinhua समाचार एजेंसी को थ्रेड्स के अनुसार टैग किया जाएगा?, तो उन्होंने कहा कि यह उनकी आकांक्षा है।

उन्होंने पूछताछ में बताया कि कोई भी राज्य-संबद्ध मीडिया कंपनी पॉलिसी का उल्लंघन कर रहा है तो वे उसे हटा देंगे। टैग के आसपास बॉर्डर फंक्शनैलिटी कंपनी के लिए प्राथमिकताएं है, क्योंकि कंपनी प्रोडक्ट लाना जारी रख रहे हैं।

Meta के फेसबुक और Instagram प्लेटफॉर्म पर पहले से ही आरटी और Xinhua अकाउंट्स पर टैग हैं, जो बताते हैं कि वे रूस और चीन के राज्य-नियंत्रित मीडिया हैं। जब रॉयटर्स ने मंगलवार को जांच की तो आरटी के थ्रेड्स अकाउंट में ऐसे किसी लेबल का अभाव था, जबकि Xinhua के पास थ्रेड्स अकाउंट नहीं था।

ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर जेम्स पैटर्सन ने मेटा से थ्रेड्स के लिए इसकी लेबलिंग योजनाओं के बारे में पूछा तो कंपनी ने पूछताछ में बताया कि ट्विटर द्वारा विदेशी सरकार संबद्धता टैग को हटाना पारदर्शिता के दृष्टिकोण से बेहद चिंताजनक था। Twitter ने कमेंट करने से इनकार कर दिया है। अब देखना होगा कि थ्रेड्स इस नए फीचर को कब लाने वाला है।