07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram Reels के लिए आए कई नए फीचर्स, आसानी से एडिट कर पाएंगे वीडियो

Instagram Reels को अब एडिट करना और भी आसान हो जाएगा। Meta ने इंस्टाग्राम के लिए कई नए फीचर्स अनाउंस किए हैं। आइये, जानते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 15, 2023, 05:52 PM IST

Instagram

Story Highlights

  • Instagram के क्रिएटर्स अब आसानी से एडिट कर पाएंगे रील।
  • सभी के लिए आ गया Gifts on Reels फीचर।
  • नए ट्रैंड के अनुसार बना पाएँगे रील।

Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय फोटो-शेयरिंग ऐप Instagram कुछ नए फीचर्स लेकर आया है। कंपनी ने हाल ही में कुछ दिलचस्प फीचर्स की घोषणा की है, जो इंस्टाग्राम रील्स बनाने में यूजर्स की मदद करेंगे।

प्लेटफॉर्म अब इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंडिंग ऑडियो और हैशटैग से इंस्पायर होने के लिए यूजर्स को एक नई सुविधा दे रहा है। इसके अलावा, यूजर्स अब दो नए मेट्रिक्स का यूज कर पाएंगे। आइये, सभी नए फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Instagram New Features

ट्रैंड को करें फॉल

क्रिएटर्स हमेशा नए विचारों की तलाश में रहते हैं। इस कारण Instagram पर आए नए डेस्टिनेशन यूजर्स के लिए लेटेस्ट ट्रैंड को ट्रैक करने का एक बेहतरीन टूल होगा। मेटा के अनुसार, डेस्टिनेशन को रील्स पर टॉप ट्रेंडिंग सॉंग देखने की सुविधा देगा। यूजर्स ऑडियो का यूज कर सकेंगे और इसे अपने लिए सेव भी कर सकेंगे।

Reels एडिट करना हुआ आसान

Meta ने कहा है कि इंस्टाग्राम यूजर्स अब एडिटिंग के लिए वीडियो क्लिप्स, स्टिकर्स, ऑडियो या टेक्स्ट को एक साथ एक स्क्रीन में ला सकेंगे। इससे रील्स को एडिट करने में आसानी होगी और यूजर्स को उनकी क्रिएशव अच्छी तरह से दिखाने में मदद मिलेगी। भविष्य में रील्स को एडिट करने में मदद करने के लिए रोल आउट करेगा। यह सुविधा अब पूरी दुनिया में iOS और Android उपकरणों पर उपलब्ध है।

Reel Insights के लिए आई नई सुविधा

रील इनसाइट्स को बेहतर बनाने के लिए मेटा ने अब दो और मेट्रिक्स टोटल वॉच टाइम और एवरेज वॉच टाइम जोड़े गए हैं। इससे इनसाइट्स देखना आसान हो गया है। देखे जाने का कुल समय दिखाता है कि किसी रील को चलाने में कितना समय लगा, जिसमें उस पर बिताया गया समय भी शामिल है। दूसरी ओर, औसत देखने का समय रील देलने में बिताए गए औसत समय को बताता है।

TRENDING NOW

Gifts on Reels

मेटा ने और क्रिएटर्स के लिए गिफ्ट्स ऑन रील्स भी पेश किया है। यह फीचर उन क्रिएटर्स को दिखाता है, जिनके फॉलोअर्स ने उन्हें गिफ्त भेजे हैं। क्रिएटर्स अपने सपोर्टर के बगल में दिए गए दिल के आइकन पर टैप कर पाएंगे, ताकि उन्हें पता चल सके कि उन्होंने गिफ्त मिल गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

meta

Select Language