Published By: Mona Dixit | Published: Jun 21, 2023, 12:10 PM (IST)
Instagram यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से किसी की भी Reels को डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम को कड़ी टक्कर देने वाला ऐप TikTok में कई साल पहले से यह सुविधा उपलब्ध थी। अब इंस्टाग्राम यूजर्स भी अपने फोन में इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कर सकते हैं। पहले इसके लिए उन्हें कि किसी थर्ड पार्टी ऐप या प्लेटफॉर्म का यूज करना पड़ता था। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
Meta के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म Instagram के कंपनी हेड Adam Mosseri ने अपने इंस्टाग्राम Broadcast Channel के जरिए इस नई सुविधा की घोषणा की है। उन्होंने लिखा कि अमेरिका में कंपनी पब्लिक अकाउंट द्नारा शेयर की गई रील को डाउनलोड करने की सुविधा रोल आउट कर रही है। इसका मतलब है कि इसे अभी केवल US के लिए रोल आउट किया जा रहा है। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
भारत समेत अन्य यूजर्स के लिए कैमरा रोल में इंस्टाग्राम रील्स डाउलोड करने की सुविधा कब उपलब्ध होगी, फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसे और भी जगहों के लिए ला सकती है। और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट
साथ ही, उन्होंने यह भी बताया है कि प्राइवेट अकाउंट की रील्स वीडियो को डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। वहीं, पब्लिक अकाउंट भी लोगों के लिए अपनी रील्स डाउनलोड करने पर रोक लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सेटिंग में जाना होगा।
Adam ने अपने मैसेज में यह भी बताया है कि यूजर कैसे रील्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रील पर दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके रील डाउनलोड कर लें।
Instagram अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। हाल में कंपनी ने अपने Broadcast Channel को ग्लोबली रोल आउट कर दिया है।
यह फीचर टेलीग्राम चैनल्स की तरह ही काम करता है। चैनल क्रिएट करने वाला ही मैसेज भेज सकता है। उसके अलावा न कोई ओर मैसेज भेज सकता है और न ही कोई जवाब दे सकता है।
हालांकि, Telegram Channels की तरह लोग इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में इमोजीस का यूज करके अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। चैनल क्रिएटर उसमें फोटो और वीडियो के साथ-साथ फीडबैक के लिए Polls भी भेज सकते हैं। इतना ही नहीं, क्रिएटर्स के पास Voice Notes शेयर का ऑप्शन भी होता है।