
Instagram Reel Update: भारत में TikTok बैन होने के बाद से ही इंस्टाग्राम का Reels फीचर काफी पॉपुलर हो चुका है। वहीं, अब Meta के स्वामित्व वाले फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने Reels फीचर को अपग्रेड कर दिया है। इंस्टाग्राम ने ऐलान किया है कि यूजर्स अब अपनी रील्स वीडियो में एक-साथ 20 ऑडियो सॉन्ग लगा सकते हैं। अब-तक आप एक रील वीडियो में 1 ही गाने को एड कर सकते हैं। इस नए फीचर को भारत समय ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा।
Instagram के हेड Adam Mosseri ने आज बुधवार को इस नए फीचर का ऐलान कर दिया है। इस नए फीचर के तहत इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी रील्स वीडियो में एक साथ 20 ऑडियो ट्रैक को एड कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को रील्स के Add to mix ऑप्शन पर जाना होगा। यहां यूजर्स 20 Audio Tracks को एड करने का ऑप्शन मिलेगा। ऑडियो को एड करने के बाद ऑडियो को Trim करने का ऑप्शन मिलेगा।
Facebook और Instagram Reels में आया AI audio ट्रांसलेशन और Lip-syncing फीचर, ऐसे करें इस्तेमालयहां भी पढ़ेंView this post on Instagram
जैसे कि हमने बताया इंस्टाग्राम ने नया अपडेट भारत समेत ग्लोबल मार्केट में रोलआउट कर दिया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड करना होगा।
1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड करना होगा।
2. इसके बाद इंस्टाग्राम में + आइकन पर क्लिक करके Reels ऑप्शन पर जाएं।
3. नए अपडेट के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम में “Add to mix” बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करके आप अपने रील्स वीडियो में 20 से ज्यादा गानों को एड कर सकते हैं।
4. आपको जो भी ट्रैक लगाना है, उसे सिलेक्ट करना होगा।
5. रील पोस्ट करने के बाद हर कोई आपकी रील देख पाएगा और उस पर नई रील क्रिएट कर सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language