comscore

Instagram Reels में आ गया Multi Audio Tracks फीचर, अब 1 रील्स में 20 गानें कर सकेंगे एड

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए Reels फीचर को एडवांस कर दिया है। अब आप 1 रील में 20 ऑडियो ट्रैक को एड कर सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 17, 2024, 04:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram पर आ गया नया अपडेट
  • 1 रील्स वीडियो में 20 ऑडियो ट्रैक को कर सकेंगे एड
  • आया नया Add to mix बटन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram Reel Update: भारत में TikTok बैन होने के बाद से ही इंस्टाग्राम का Reels फीचर काफी पॉपुलर हो चुका है। वहीं, अब Meta के स्वामित्व वाले फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने Reels फीचर को अपग्रेड कर दिया है। इंस्टाग्राम ने ऐलान किया है कि यूजर्स अब अपनी रील्स वीडियो में एक-साथ 20 ऑडियो सॉन्ग लगा सकते हैं। अब-तक आप एक रील वीडियो में 1 ही गाने को एड कर सकते हैं। इस नए फीचर को भारत समय ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। news और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस

Instagram के हेड Adam Mosseri ने आज बुधवार को इस नए फीचर का ऐलान कर दिया है। इस नए फीचर के तहत इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी रील्स वीडियो में एक साथ 20 ऑडियो ट्रैक को एड कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को रील्स के Add to mix ऑप्शन पर जाना होगा। यहां यूजर्स 20 Audio Tracks को एड करने का ऑप्शन मिलेगा। ऑडियो को एड करने के बाद ऑडियो को Trim करने का ऑप्शन मिलेगा। news और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर


जैसे कि हमने बताया इंस्टाग्राम ने नया अपडेट भारत समेत ग्लोबल मार्केट में रोलआउट कर दिया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड करना होगा।

How to add multiple tracks on Instagram Reels

1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड करना होगा।

2. इसके बाद इंस्टाग्राम में + आइकन पर क्लिक करके Reels ऑप्शन पर जाएं।

3. नए अपडेट के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम में “Add to mix” बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करके आप अपने रील्स वीडियो में 20 से ज्यादा गानों को एड कर सकते हैं।

4. आपको जो भी ट्रैक लगाना है, उसे सिलेक्ट करना होगा।

5. रील पोस्ट करने के बाद हर कोई आपकी रील देख पाएगा और उस पर नई रील क्रिएट कर सकेगा।