
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 02, 2023, 08:09 PM (IST)
Instagram Reels बनाना पहले से ज्यादा मजेदार होने वाला है। अब यूजर्स Instagram Stories की तरह Reels पर भी सॉन्ग लिरिक्स लगा सकेंगे। Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने खुद इस नए फीचर का ऐलान कर किया है। बता दें, अब-तक सॉन्ग लिरिक्स का ऑप्शन केवल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ही उपलब्ध था। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
Mark Zuckerberg ने अपने Instagram चैनल पर ऐलान किया है कि Instagram यूजर्स अब Stories की तरह Reels पर भी सॉन्ग लिरिक्स एड कर सकेंगे। अपने इस पोस्ट में मार्क ने यह भी जानकारी दी कि यूजर्स इस नए फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी तक रील्स में लिरिक्स एड करने के लिए यूजर्स को टेक्स्ट एडिटिंग में जाना पड़ता था। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
और पढें: Instagram का सबसे बड़ा अपडेट जल्द आ सकता है, बदल जाएगा पूरा इंटरफेस, होम स्क्रीन पर Posts की जगह आएंगी ये चीज!
टेक्स्ट एडिटिंग सेक्शन में जाकर उन्हें बकायदा सॉन्ग लिरिक्स को टाइप करना पड़ता था। हालांकि, अब मार्क ने यूजर्स का काम आसान कर दिया है। अब यूजर्स महज कुछ क्लिक्स पर रील्स के अंदर सॉन्ग लिरिक्स को एड कर सकेंगे। जैसे कि हमने बताया नए फीचर के ऐलान के साथ-साथ मार्क ने यह भी जानकारी दी है कि इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है। आइए जानते हैं कैसे
1. सबसे पहले Instagram ओपन करें और बॉटम में मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
2. प्रोफाइल पर टैप करके टॉप में मौजूद + आइकन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Reels के ऑप्शन पर जाना होगा।
4. अब कोई भी रील्स क्रिएट करें।
5. इसके बाद आपको टॉप में मौजूद म्यूजिक आइकन पर क्लिक करना होगा।
6. अब रील में गाना एड करके Swipe Left करके लिरिक्स एड करें।
नया फीचर स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है। ऐसे में इस फीचर को सब तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। लेटेस्ट फीचर पाने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड कर सकते हैं। आने वाले दिनों में यह फीचर ज्यादातर यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा और आप अपनी रील्स वीडियो को और भी ज्यादा क्रिएट तरीके से बना सकेंगे।