08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram में आएगा AI फीचर, देगा आपके हर सवाल का जवाब

Instagram में नया AI फीचर आने वाला है, जिसका नाम AI Friend है। यह फीचर आपका दोस्त बनकर आपको हर सवाल के जवाब देगा। इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 03, 2023, 07:53 AM IST

Instagram

Story Highlights

  • Instagram में नया फीचर आने वाला है।
  • यह फीचर AI Friend है।
  • यह यूजर को उनके द्वारा पूछे गए सभी सवाल के जवाब देगा।

Instagram अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए जल्द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करने वाला फीचर ऐड करने वाला है। इसका नाम ‘AI Friend’ है। यह यूजर्स से उनके दोस्त की तरह बात करेगा और उनके द्वारा पूछे गए हर सवाल के जवाब देगा। माना जा रहा है कि इस सुविधा से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने का अंदाज बदल जाएगा।

AI Friend फीचर

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Alessandro Paluzzi नाम के ट्विटर यूजर ने एआई फ्रेड फीचर को स्पॉट किया है। उनका कहना है कि यह फीचर जवाब देने, विचारों पर विचार-मंथन करने और किसी भी चुनौती पर बात करने में सक्षम होगा। यूजर्स इस फीचर के लिंग और उम्र जैसे विभिन्न पहलुओं को कस्टामाइज कर सकेंगे।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि एआई फ्रेंड फीचर को कस्टामाइज करने के लिए जातीयता, व्यक्तित्व और इंटरेस्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ यूजर फीचर के लिए नाम और अवतार भी चुन पाएंगे। हालांकि, Meta ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि इस सुविधा के लिए किस AI टूल का उपयोग किया जाएगा।

कब होगा लॉन्च

इंस्टाग्राम के AI Friend फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। यदि यह सुविधा लॉन्च होती है, तो इससे Snapchat के My AI फीचर को टक्कर मिलेगी। इस फीचर को इस साल की शुरुआत में रिलीज किया गया था। यह फीचर ठीक एआई फ्रेंड फीचर की तरह काम करता है।

स्टोरी में ऐड कर पाएंगे लिरिक्स

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने रील को मजेदार बनाने के लिए हाल ही में लिरिक्स ऐड करने की सुविधा प्रदान की है। इससे अब यूजर्स किसी भी रील में गाने के बोल जोड़ पाएंगे। इसकी जानकारी कंपनी के CEO Mark Zuckerberg ने साझा की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिरिक्स फीचर को अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

TRENDING NOW

इस धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए इंस्टाग्राम के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language