comscore

Instagram हुआ अपडेट, यूजर्स की प्रोफाइल में दिखेगा Notes फीचर

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया है। अब यूजर्स को प्रोफाइल में पॉपुलर नोट्स (Notes) फीचर नजर आएगा। बता दें कि वर्तमान में यह सुविधा DM सेक्शन में मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 12, 2024, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram अपग्रेड हुआ है
  • यूजर्स को नोट्स फीचर प्रोफाइल सेक्शन में नजर आएगा
  • वर्तमान में यह सुविधा DM सेक्शन में मिलती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने यूजर्स की सुविधा के लिए अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट किया है। इस अपडेशन के बाद ऐप का पॉपुलर फीचर ‘नोट्स’ (Notes) यूजर की प्रोफाइल पर नजर आएगा। यहां से यूजर्स इस टूल का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस बदलाव से प्लेटफॉर्म पर विजिबिलिटी बढेगी और यूजर्स अपने दोस्तों से बेहतर तरीके से इंटरैक्ट कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले नोट्स फीचर में रिप्लाई फीचर को ऐड किया गया था। news और पढें: Year Ender 2025: Message Scheduling से लेकर Instagram Map तक, इस साल लॉन्च हुए धाकड़ फीचर्स

दो जगह देखने को मिलेगा फीचर

वर्तमान में इंस्टाग्राम का नोट्स फीचर इनबॉक्स में देखने को मिलता है। हालांकि, अपडेशन के बाद यह फीचर यूजर्स की प्रोफाइल में देखने को मिलेगा। इससे यूजर्स इसका उपयोग आसानी से कर और रिप्लाई भी दे पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोट्स फीचर स्टोरीज की तरह काम करता है। 24 घंटे के बाद अपने आप प्लेटफॉर्म से गायब हो जाता है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए आया नया फीचर, शेयर कर पाएंगे पब्लिक स्टोरी

कब तक मिलेगा फीचर

इंस्टाग्राम ने अपग्रेडेड नोट्स फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह सुविधा कुछ यूजर्स को मिलना शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में फीचर दुनियाभर के यूजर्स को मिलने लगेगा। news और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस

कटआउट फीचर

इंस्टाग्राम ने नोट्स को अपडेट करने के साथ कटआउट फीचर को भी पेश किया है। यह एक स्टीकर मेकर टूल है। इसकी मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरों का स्टीकर बनाकर रील और पोस्ट में शेयर कर सकते हैं। इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन अभी तक रोलआउट नहीं किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

इस सुविधा पर चल रहा काम

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए रील रिकमेंडेशन फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Blend है। यह सुविधा यूजर और उसके दोस्त को वो रील रिकमेंड करेगी, जो वे आपस में शेयर करते हैं। इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। इसको कंपनी के रिवर्स इंजीनियर Alessandra Paluzzi ने डिस्कवर किया है।