
Instagram ने यूजर्स की सुविधा के लिए अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट किया है। इस अपडेशन के बाद ऐप का पॉपुलर फीचर ‘नोट्स’ (Notes) यूजर की प्रोफाइल पर नजर आएगा। यहां से यूजर्स इस टूल का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस बदलाव से प्लेटफॉर्म पर विजिबिलिटी बढेगी और यूजर्स अपने दोस्तों से बेहतर तरीके से इंटरैक्ट कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले नोट्स फीचर में रिप्लाई फीचर को ऐड किया गया था।
वर्तमान में इंस्टाग्राम का नोट्स फीचर इनबॉक्स में देखने को मिलता है। हालांकि, अपडेशन के बाद यह फीचर यूजर्स की प्रोफाइल में देखने को मिलेगा। इससे यूजर्स इसका उपयोग आसानी से कर और रिप्लाई भी दे पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोट्स फीचर स्टोरीज की तरह काम करता है। 24 घंटे के बाद अपने आप प्लेटफॉर्म से गायब हो जाता है।
इंस्टाग्राम ने अपग्रेडेड नोट्स फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह सुविधा कुछ यूजर्स को मिलना शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में फीचर दुनियाभर के यूजर्स को मिलने लगेगा।
Want to upgrade your Reels and Stories? Cutout stickers are here ✂️💯
Turn pics or videos from your camera roll into fun stickers ⭐️ pic.twitter.com/fGneVGattW
— Instagram (@instagram) April 11, 2024
इंस्टाग्राम ने नोट्स को अपडेट करने के साथ कटआउट फीचर को भी पेश किया है। यह एक स्टीकर मेकर टूल है। इसकी मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरों का स्टीकर बनाकर रील और पोस्ट में शेयर कर सकते हैं। इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन अभी तक रोलआउट नहीं किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए रील रिकमेंडेशन फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Blend है। यह सुविधा यूजर और उसके दोस्त को वो रील रिकमेंड करेगी, जो वे आपस में शेयर करते हैं। इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। इसको कंपनी के रिवर्स इंजीनियर Alessandra Paluzzi ने डिस्कवर किया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language