
Instagram ने अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स रोलआउट कर दिए हैं। ये नए फीचर इंस्टाग्राम के DM सेक्शन में पेश किए गए हैं, जिसके जरिए यूजर्स के मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। इनमें Nicknames व Live Location Sharing जैसे फीचर्स शामिल हैं। निकनेम फीचर की बात करें, तो अब आप DM सेक्शन में अपने दोस्तों को निकनेम दे सकते हैं। इससे उनका यूजरनेम नहीं बदलेगा, बस आपके डीएम में ही आपके द्वारा दिया गया नाम डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, अब आप व्हाट्सऐप की तरह अब अपने इंस्टाग्राम डीएम सेक्शन में दोस्तों व परिवारवालों को लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे। आइए जानते हैं इन फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Instagram ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए नए फीचर्स का ऐलान किया है। फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए Nicknames व Live Location Sharing फीचर रिलीज किया है। निकनेम फीचर के तहत आप अपने DM सेक्शन में चैट को कस्टमाइज करके उन्हें निकनेम दे सकेंगे। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस चैट सेक्शन में दोस्त की प्रोफाइल पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Nickname का ऑप्शन दिखेगा। इस फीचर पर क्लिक करके आप अपने दोस्त को निकनेम दे सकेंगे। यह निकनेम अब आपकी चैट में शो होने लगेगा।
इंस्टाग्राम का नया फीचर Live Location Sharing है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह फीचर Whatsapp के लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर की तरह काम करेगा। आप डीएम में अपने दोस्तों व परिवारवालों को अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंस्टाग्राम की उस चैट को ओपन करना होगा, जिसे आप अपनी लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं। अब चैट के मैसेज सेक्शन में आपको + के आइकन पर क्लिक करना होगा। इस आइकन पर क्लिक करते ही आपको Location का ऑप्शन दिखेगा।
इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी लाइव लोकेशन सामने वाले को भेज सकेंगे। यह फीचर वन-टू-वन चैट या फिर ग्रुप चैट में ही काम करेगा। इसके अलावा, इंस्टाग्राम ने 17 नए स्टिकर पैक भी रिलीज किए है, जिन्हें आप DM में अपने दोस्तों को भेज सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language