Published By: Mona Dixit | Published: Jan 09, 2023, 05:21 PM (IST)
Image: Google
Google Messages ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp, Facebook Messenger और Instagram के समान इसमें कई सुविधाएं मिलती हैं। मैसेज शेड्यूल करने से लेकर वीडियो कॉल करने तक, इस ऐप के जरिए कोफी कुछ किया जाता है। Google के इस ऐप से आप अपने स्मार्टफोन में सेव किसी भी कॉन्टैक्ट को मैसेज कर सकते हैं। इसकी मदद से आप एक बार में कई सारे लोगों को मैसेज भी कर सकते हैं। Google Messages ऐप के इस फीचर का यूज आसानी से कर सकते हैं। और पढें: Google ने नवंबर के लिए जारी किया नया Pixel Drop अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
गूगल मैसेज का यह फीचर उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो एक ही मैसेज कई लोगों को भेजना चाहते हैं। और पढें: Android से iPhone पर भेजे गए मैसेज भी होंगे एडिट, Google Messages जल्द लाने वाला है ये फीचर