comscore

Google Messages का यह फीचर है कमाल, एक साथ कई लोगों को भेज सकते हैं मैसेज

Google Messages से एक साथ कई लोगों को मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में जाकर Mass Text Message सुविधा को इनेबल करना होगा। आइये, जाने कैसे।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 09, 2023, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Messages की सेटिंग में जाकर सुविधा इनेबल करनी होगी।
  • ऐप एक साथ कई लोगों का ग्रुप बना सकते हैं।
  • गूगल ने अपने इस मैसेज ऐप में कई नए फीचर्स ऐड किए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Messages ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp, Facebook Messenger और Instagram के समान इसमें कई सुविधाएं मिलती हैं। मैसेज शेड्यूल करने से लेकर वीडियो कॉल करने तक, इस ऐप के जरिए कोफी कुछ किया जाता है। Google के इस ऐप से आप अपने स्मार्टफोन में सेव किसी भी कॉन्टैक्ट को मैसेज कर सकते हैं। इसकी मदद से आप एक बार में कई सारे लोगों को मैसेज भी कर सकते हैं। Google Messages ऐप के इस फीचर का यूज आसानी से कर सकते हैं। news और पढें: Android से iPhone पर भेजे गए मैसेज भी होंगे एडिट, Google Messages जल्द लाने वाला है ये फीचर

Google Messages में ऐसे इनेबल करें यह सुविधा

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Messages ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद अपनी गूगल अकाउंट प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर दें। यह आपको राइट साइड में मिलेगा।
  • अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू ओपन हो जाएगा।
  • उसमें कई ऑप्शन आएंगे, आपको Message Settings पर क्लिक करना होगा।
  • फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Advanced टैब में जाएं। इसके बाद Group Messaging ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Send an SMS reply to all recipients and get individual replies (mass text) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • किसी-किसी डिवाइस में यह ऑप्शन Advanced टैब की जगह General टैब में मिलेगा।

एक साथ कई लोगों को ऐसे भेजे मैसेज

  • एक साथ कई लोगों को मैसेज करने के लिए ऐप ओपन करें।
  • फिर राइट साइड में आ रहे मैसेज आइकन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको Create Group पर क्लिक करें। फिर एक-एक करके कई नंबर सिलेक्ट कर लें।
  • अब Next पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही एक ग्रुप बन जाता है। आप इस ग्रुप का नाम भी रख सकते हैं।
  • ऐसा करते ही ग्रुप बन जाएगा। उसमें आप एक साथ सभी लोगों को मैसेज कर सकते हैं।

गूगल मैसेज का यह फीचर उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो एक ही मैसेज कई लोगों को भेजना चाहते हैं। news और पढें: Google Messages पर आ गया WhatsApp वाला Delete for Everyone फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

news और पढें: OTP से भर गया है पूरा Messages बॉक्स? ऐसे 24 घंटे में अपने-आप होंगे डिलीट