06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Messages में जल्द WhatsApp की तरह लगा सकेंगे DP, आ रहा मजेदार फीचर

लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Google Messages पर अब यूजर्स को जल्द ही व्हाट्सऐप की तरह प्रोफाइल फोटो लगाने की भी सविधा मिलने वाली है। इसके अलावा, मैसेज पढ़ लेने पर Read इंडिकेटर भी गूगल मैसेज ऐप पर मिलने वाला है।

Published By: Manisha

Published: Jan 24, 2023, 01:09 PM IST

google

Story Highlights

  • Google Messages पर मिले हैं कई व्हाट्सऐप जैसे फीचर
  • जल्द गूगल मैसेज पर क्रिएट कर सकेंगे प्रोफाइल
  • अज्ञात नंबर से मैसेज करने वाले शख्स की भी मिलेगी जानकारी

Google Messages पिछले कुछ समय से अपने प्लेटफॉर्म को Whatsapp जैसा बनाने पर काम कर रहा है। पिछले दिनों गूगल मैसेज पर कई व्हाट्सऐप जैसे फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें ग्रुप चैट से लेकर मैसेज पर इमोजी रिएक्शन भेजने की सुविधा आदि शामिल है। वहीं, अब इस लिस्ट में व्हाट्सऐप जैसे और भी कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। एक अन्य लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि गूगल मैसेज पर अब यूजर्स को जल्द ही व्हाट्सऐप की तरह प्रोफाइल फोटो लगाने की भी सविधा मिलने वाली है। इसके अलावा, मैसेज पढ़ लेने पर Read इंडिकेटर भी गूगल मैसेज ऐप पर मिलने वाला है।

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन स्क्रीनशॉट में Google Messages पर मिलने वाले अपकमिंग फीचर्स की झलक देखी जा सकती है। टिप्सटर ने जानकारी दी है कि गूगल मैसेज पर जल्द ही यूजर्स को प्रोफाइल फोटो लगाने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही व्हाट्सऐप की तरह ही अब गूगल मैसेज पर भी मैसेज Read होने की जानकारी डिलीवरी इंडिकेटर के जरिए दी जाएगी।

 


एक स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि गूगल मैसेज में व्हाट्सऐप की तरह यूजर की प्रोफाइल फोटो लगी है। वहीं, दूसरे स्क्रीनशॉट में आपको ‘Profile’ का सेक्शन देखने को मिल रहा है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो आने वाले समय में गूगल सेटिंग्स में यूजर्स को यह प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा।

इन सेटिंग्स के जरिए आप अपनी प्रोफाइल विजिबिल्टी के लिए अपनी हामी दे सकते हैं। अभी यह फीचर अंडर डेवलपमेंट स्टेज में है। आने वाले समय में इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। गूगल मैसेज में अपनी प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए आप अपना नाम, तस्वीर और ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फीचर की मदद से ग्रुप चैट में अन्य लोगों को आपको पहचानने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, अज्ञात नंबर से मैसेज करने वाले शख्स की भी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

TRENDING NOW

इसके अलावा, एक अन्य स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में Read इंडिकेटर की जानकारी दी गई है। मैसेज Sent के लिए सिंगल सर्कल इंडिकेटर दिया जाएगा। वहीं, मैसेज डिलीवर हो गया है इसके लिए डबल सर्कल दिए जाएंगे। मैसेज पढ़ लेने का इंडिकेटर Read के साथ मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language