
Google Messages पिछले कुछ समय से अपने प्लेटफॉर्म को Whatsapp जैसा बनाने पर काम कर रहा है। पिछले दिनों गूगल मैसेज पर कई व्हाट्सऐप जैसे फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें ग्रुप चैट से लेकर मैसेज पर इमोजी रिएक्शन भेजने की सुविधा आदि शामिल है। वहीं, अब इस लिस्ट में व्हाट्सऐप जैसे और भी कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। एक अन्य लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि गूगल मैसेज पर अब यूजर्स को जल्द ही व्हाट्सऐप की तरह प्रोफाइल फोटो लगाने की भी सविधा मिलने वाली है। इसके अलावा, मैसेज पढ़ लेने पर Read इंडिकेटर भी गूगल मैसेज ऐप पर मिलने वाला है।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन स्क्रीनशॉट में Google Messages पर मिलने वाले अपकमिंग फीचर्स की झलक देखी जा सकती है। टिप्सटर ने जानकारी दी है कि गूगल मैसेज पर जल्द ही यूजर्स को प्रोफाइल फोटो लगाने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही व्हाट्सऐप की तरह ही अब गूगल मैसेज पर भी मैसेज Read होने की जानकारी डिलीवरी इंडिकेटर के जरिए दी जाएगी।
Google to add user profile & read receipts ( Delivery Indicators ) soon in Google Messaging app.
– Single circle for Sent messages
– Double circle for delivered messages
– Circle will fill up on read pic.twitter.com/svnjpQ24ep— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 24, 2023
एक स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि गूगल मैसेज में व्हाट्सऐप की तरह यूजर की प्रोफाइल फोटो लगी है। वहीं, दूसरे स्क्रीनशॉट में आपको ‘Profile’ का सेक्शन देखने को मिल रहा है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो आने वाले समय में गूगल सेटिंग्स में यूजर्स को यह प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा।
इन सेटिंग्स के जरिए आप अपनी प्रोफाइल विजिबिल्टी के लिए अपनी हामी दे सकते हैं। अभी यह फीचर अंडर डेवलपमेंट स्टेज में है। आने वाले समय में इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। गूगल मैसेज में अपनी प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए आप अपना नाम, तस्वीर और ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फीचर की मदद से ग्रुप चैट में अन्य लोगों को आपको पहचानने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, अज्ञात नंबर से मैसेज करने वाले शख्स की भी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
इसके अलावा, एक अन्य स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में Read इंडिकेटर की जानकारी दी गई है। मैसेज Sent के लिए सिंगल सर्कल इंडिकेटर दिया जाएगा। वहीं, मैसेज डिलीवर हो गया है इसके लिए डबल सर्कल दिए जाएंगे। मैसेज पढ़ लेने का इंडिकेटर Read के साथ मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language