01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Chrome में बदलने वाला है HTTPS सिक्योरिटी आइकन, जानें वजह

Google Chrome बड़ा बदलाव होने वाला है। यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म के एड्रेस बार में लॉक आइकन की जगह ट्यून आइकन दिखाई देगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: May 03, 2023, 06:12 PM IST

google chrome

Story Highlights

  • Google Chrome के एड्रेस बार में मौजूद आइकन बदलने वाला है।
  • यूजर्स को लॉक की जगह ट्यून आइकन देखने को मिलेगा।
  • गूगल ने इस साल की शुरुआत में Incognito Tab को अपग्रेड किया था।

Google Chrome दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउजर है। लेकिन, अब इस प्लेटफॉर्म पर बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल, कंपनी गूगल क्रोम के एड्रेस बार में दिखने वाले HTTPS आइकन को बदलने वाली है। इस लॉक आइकन की जगह यूजर्स को नया आइकन दिखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि यह आइकन ओरिजनल और फर्जी वेबसाइट के बारे में बताता है, जो यूजर द्वारा खोली जाती है।

इस वजह से बदल जाएगा लॉक आइकन

9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने प्लेटफॉर्म को नया Material You डिजाइन देना चाहता है, इसलिए लॉक आइकन को बदला जाएगा। लेकिन, इसकी सिक्योरिटी से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। Material You केवल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए नहीं बल्कि गूगल डॉक्स, जीमेल और कैलेंडर जैसे ऐप के लिए है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी का मानना है कि लॉक आइकन का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को उन वेबसाइट्स के बारे में बताना है, जिनके यूआरएल HTTPS से शुरू नहीं होते हैं। नए आइकन के आने से जब यूजर आइकन पर टैप करेंगे, तो उन्हें वेबसाइट और उसकी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी।

देखने को मिलेगा नया ट्यून आइकन

रिपोर्ट बताती है कि कंपनी गूगल क्रोम के एड्रेस बार में नया ट्यून आइकन जोड़ने वाली है। मोबाइल से लेकर वेब यूजर्स तक को नया आइकन देखने को मिलेगा। जब यूजर्स आइकन पर क्लिक करेंगे तो उन्हें साइट सेटिंग के साथ वेबसाइट से जुड़ी जरूरी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी। कंपनी को लगता है कि लॉक आइकन का होना अब वेबसाइट के सुरक्षित होने का संकेत नहीं है, क्योंकि हैकर्स इतने एडवांस हो गए हैं कि वह फिशिंग साइट्स में HTTPS व लॉक आइकन का इस्तेमाल करने में सक्षम हैं।

गूगल ने किया सर्वे

कंपनी ने नए आइकन के लिए एक सर्वे भी किया, जिससे पता चला कि केवल 11 प्रतिशत पार्टिशिपेंट्स को लॉक आइकन के बारे सही जानकारी थी।

कब देखने को मिलेगा नया आइकन

रिपोर्ट के अनुसार, नया आइकन क्रोम 117 अपडेट के साथ आएगा, जिसे इस साल सितंबर में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, अपडेट के तहत वेब ब्राउजर में कई फीचर्स को भी ऐड किया जा सकता है।

TRENDING NOW

Incognito Tab हुआ अपडेट

याद दिला दें कि टेक जाइंट गूगल ने इस साल की शुरुआत में यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर Incognito Tab को अपडेट किया था। इस टैब में नई सुविधा जोड़ी गई, जिससे यूजर इसे लॉक कर सकते हैं और कोई भी इस टैब को ओपन नहीं कर पाएगा। टैब में आया फीचर ठीक फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह काम करता है। इस फैसिलिटी को मैन्युअली ऑपरेट किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language