Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 02, 2023, 10:03 AM (IST)
Flipkart और Amazon या फिर अन्य किसी प्लेटफॉर्म से खरीददारी करने वालों के लिए एक नया फीचर सामने आया है। दरअसल, Google की ईमेल सर्विस Gmail पर एक नया अपडेट आया है। यह एक ट्रैकिंग फीचर है और इसे अब Android और iOS यूजर्स के लिए लाइव किया है। इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं। सर्च जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म गूगल ने बीते साल नवंबर में इस फीचर का ऐलान किया था। और पढें: क्या आपका Gmail हैक हो गया? 2 मिनट में ऐसे लगाएं पता कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट
Android और IOS यूजर्स के लिए नया अपडेट आने के बाद यूजर्स सिर्फ शिपमेंट द्वारा भेजे गए ईमेल नोटिफिकेशन से पैकेज की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे। इसके लिए अलग से ईमेल ऐप ओपेन करने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर अभी Gmail के वेब वर्जन के लिए उपलब्ध है। और पढें: Gmail से Zoho Mail में स्विच करना अब हुआ आसान, जानें सबसे सिंपल तरीका
PC World की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने इस ट्रैकिंग पैकेज को रोलआउट कर दिया है और इसकी मदद से यूजर्स डिलीवरी इंफोर्मेशन और पैकेज की डिलिवरी शेयर कर सकेंगे। इससे पहले Smartphone यूजर्स को ट्रैकिंग कोड को कॉपी करके ब्राउजर में पेस्ट करना पड़ता है। और पढें: iOS और Android पर मिलेगे Gmail के नए फीचर्स, आ गया है कमाल का अपडेट
ट्रैकिंग फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में मैनुअल चेंज कर सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉयड फोन में मौजूद जीमेल ऐप को ओपेन करें, उसके बाद hamburger icon पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। इसके बाद ईमेल अकाउंट में जाएं और पैकेज ट्रैकिंग फीचर को इनेबल कर दें।
इस फीचर की सबसे पहले अनाउंसमेंट नवंबर 2022 में अमेरिका में की थी। दरअसल, अमेरिका में दिसंबर फेस्टिवल सीजन होता है और उससे पहले इस फीचर का ऐलान किया जा चुका है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पैकेज की लोकेशन को आसानी और सिंपल क्लिक करके जान सकेगा। हालांकि भारत में इस फीचर के लिए कब ऑफिशियल ऐलान होगा या नहीं होगा, उसके बारे में आगे जानकारी शेयर की जाएगी।