comscore

Facebook पर आ रहे हैं कई नए फीचर्स, बदल जाएगा पूरा एक्सपीरियंस

Facebook अब सिर्फ एक फोटो शेयरिंग ऐप नहीं रह गया है। हालांकि, इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स एड होने वाले हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2024, 03:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facebook मेटा की एक पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप है। हालांकि, समय के साथ-साथ इस ऐप पर नए-नए फीचर्स को एड किया जाता आ रहा है। वहीं, अब मेटा ने जानकारी दी है कि जल्द ही कई नए फीचर्स फेसबुक पर दस्तक देने वाले हैं। इन फीचर्स की जानकारी मेटा ब्लॉग पोस्ट के जरिए सामने आ चुकी है। नए फीचर्स के साथ आपका फेसबुक एक्सपीरियंस पहले से पूरी तरह बदल जाएगा। ब्लॉग पोस्ट की मानें, तो फेसबुक के नए फीचर्स यूजर्स को अपनी फीड कस्टमाइज करने में मदद करेंगे। आप अपने फेसबुक फीड में वहीं कॉन्टेंट देख सकेंगे, जो आप पसंद करते हैं। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Meta ब्लॉग पोस्ट के जरिए ऐलान किया गया है कि Facebook पर जल्द ही कई नए फीचर्स को एड किया जाएगा। फेसबुक के इन नए फीचर्स की लिस्ट में Local, Weekly and weekend digest और Explore शामिल है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

Local

Facebook का नया Local फीचर आपको आपके लोकल एरिया से जुड़े कॉन्टेंट को एक्सेस करने की सुविधा देगा। इस नए टैब के जरिए आप अपने एरिया के बेस्ट मार्केटप्लेस व इवेंट से जुड़ी जानकारी इस टैब के जरिए पा सकेंगे। news और पढें: ChatGPT में अब मिलेगा ‘Mini Apps’ का मजा, Spotify, Canva और बाकी ऐप्स सीधे चैट में करें इस्तेमाल

Weekly and weekend digest

Weekly and weekend digest टैब के जरिए आपको अपकमिंग इवेंट्स के सुझाव देखने को मिलेंगे। फेसबुक पर यह टैब आपको डेली इवेंट से जुड़ी जानकारी देगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह टैब आपको आपकी रूचि के हिसाब से कॉन्टेंट सजेस्ट करेगा। आपको फेसबुक ऐप पर ही इवेंट की नोटिफिकेशन प्रोवाइड की जाएगी।

Top content in Facebook

फेसबुक पर एक नया Top content in Facebook टैब भी जुड़ने वाला है, जहां आपको अपनी फीड में टॉप कॉन्टेंट की लिस्ट देखने को मिलेगी। उदाहरण के तौर पर ‘Top 5 places to visit in Delhi’।

Explore Tab

फेसुबक में Explore टैब भी जुड़ने वाला है, जहां आप आपके पसंद का कॉन्टेंट दिखाया जाएगा। इस टैब के जरिए सिर्फ आपके मनोरंजन का ही ध्यान नहीं रखा जाएगा बल्कि इस टैब के जरिए आप इन-डेप्थ वीडियो के सहारे कई नई चीजें भी सीख सकते हैं।