comscore

Elon Musk के X से डिलीट हुए पुराने फोटोज, पोस्ट और लिंक, यूजर्स ने किया रिपोर्ट

Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X यूजर्स के कई पुराने ट्वीट्स डिलीट हो गए हैं। यूजर्स ने अपने ट्वीट के जरिए प्लेटफॉर्म में आई इस दिकक्त को रिपोर्ट किया है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 21, 2023, 01:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में एक बग सामने आया है।
  • कई यूजर्स के पुराने पोस्ट, वीडियोज और लिंक डिलीट हो गए हैं।
  • यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके बारे में शिकायत की है.
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X में एक बड़ा बग सामने आया है। इस बग की वजह से हजारों यूजर्स के पुराने ट्वीट्स (Tweets) यानी पोस्ट, फोटोज और लिंक डिलीट हो गए हैं। कई यूजर्स ने X (Twitter) पर इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। कई यूजर्स का मानना है कि ऐसा एलन मस्क ने कॉस्ट कटिंग करने की वजह से उनके पुराने ट्वीट्स और पोस्ट को डिलीट कर दिया है। हालांकि, ऐसी भी संभावनाएं जताई जा रही है कि यूजर्स के ट्वीट्स डिलीट नहीं किए गए हैं, बल्कि प्लेटफॉर्म में कोई तकनीकि खराबी आई है, जिसकी वजह से पुराने पोस्ट दिखने बंद हो गए हैं। news और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

2014 से पहले के पोस्ट हुए डिलीट

ज्यादातर यूजर्स ने अपने पोस्ट में बताया कि दिसंबर 2014 से पहले किए गए पोस्ट, फोटोज और लिंक नहीं दिख रहे हैं। एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उसके एक दशक से पुराने पिक्चर और वीडियो को रिमूव कर दिया गया है। यूजर्स ने अपने प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करके 2014 एकेडमी अवार्ड्स का रेफरेंस दिया है, जिसमें कई सेलिब्रिटीज के फोटोज और वीडियोज हटा दिए गए हैं। एलन डीजीनर्स का यह ट्वीट उस दौरान तेजी से 2 मिलियन शेयर्स प्राप्त किया था। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद X ने डीजीनर्स के पुराने ट्वीट्स को रिस्टोर कर दिया। हालांकि, X की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। news और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

इस वजह से डिलीट हुए Tweets!

अभी यह भी साफ नहीं है कि इस बग की वजह से पूरी दुनिया के यूजर्स प्रभावित हुए हैं कि नहीं? रिपोर्ट के मुताबिक, फोटोज, वीडियोज और लिंक की यह दिक्कत X (Twitter) द्वारा 2016 में किए गए इन्हांस यूआरएल एनरिचमेंट (Enhanced URL Enrichment) वाले बदलाव की वजह से आई है। मस्क ने पिछले दिनों घोषणा की है कि अब यूजर्स किसी को यहां ब्लॉक नहीं कर पाएंगे। इस अहम सेफ्टी फीचर्स के अलावा मस्क ने X की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं। कई फ्री फीचर्स के लिए यूजर्स को अब चार्ज देना पड़ रहा है। news और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर