
Elon Musk के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X में एक बड़ा बग सामने आया है। इस बग की वजह से हजारों यूजर्स के पुराने ट्वीट्स (Tweets) यानी पोस्ट, फोटोज और लिंक डिलीट हो गए हैं। कई यूजर्स ने X (Twitter) पर इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। कई यूजर्स का मानना है कि ऐसा एलन मस्क ने कॉस्ट कटिंग करने की वजह से उनके पुराने ट्वीट्स और पोस्ट को डिलीट कर दिया है। हालांकि, ऐसी भी संभावनाएं जताई जा रही है कि यूजर्स के ट्वीट्स डिलीट नहीं किए गए हैं, बल्कि प्लेटफॉर्म में कोई तकनीकि खराबी आई है, जिसकी वजह से पुराने पोस्ट दिखने बंद हो गए हैं।
ज्यादातर यूजर्स ने अपने पोस्ट में बताया कि दिसंबर 2014 से पहले किए गए पोस्ट, फोटोज और लिंक नहीं दिख रहे हैं। एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उसके एक दशक से पुराने पिक्चर और वीडियो को रिमूव कर दिया गया है। यूजर्स ने अपने प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करके 2014 एकेडमी अवार्ड्स का रेफरेंस दिया है, जिसमें कई सेलिब्रिटीज के फोटोज और वीडियोज हटा दिए गए हैं। एलन डीजीनर्स का यह ट्वीट उस दौरान तेजी से 2 मिलियन शेयर्स प्राप्त किया था। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद X ने डीजीनर्स के पुराने ट्वीट्स को रिस्टोर कर दिया। हालांकि, X की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
अभी यह भी साफ नहीं है कि इस बग की वजह से पूरी दुनिया के यूजर्स प्रभावित हुए हैं कि नहीं? रिपोर्ट के मुताबिक, फोटोज, वीडियोज और लिंक की यह दिक्कत X (Twitter) द्वारा 2016 में किए गए इन्हांस यूआरएल एनरिचमेंट (Enhanced URL Enrichment) वाले बदलाव की वजह से आई है। मस्क ने पिछले दिनों घोषणा की है कि अब यूजर्स किसी को यहां ब्लॉक नहीं कर पाएंगे। इस अहम सेफ्टी फीचर्स के अलावा मस्क ने X की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं। कई फ्री फीचर्स के लिए यूजर्स को अब चार्ज देना पड़ रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language