comscore

Elon Musk अब YouTube को देंगे टक्कर, टीवी पर देख सकेंगे X (Twitter) वीडियो

Elon Musk जल्द X (Twitter) प्लेटफॉर्म के लिए नया अपडेट रिलीज करने जा रहे हैं। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म के लंबे वीडियो को सीधे अपने स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम कर सकेंगे। यहां जानें कैसे।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 10, 2024, 09:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • टीवी पर देख सकेंगे X (Twitter) के लॉन्ग वीडियो
  • YouTube को मिलेगी कड़ी टक्कर
  • आ रहा टीवी के लिए X (Twitter) का नया ऐप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (Twitter) को खरीदा है, तब से लेकर अब-तक इस ऐप में कई बड़े बड़े बदलाव हो चुके हैं। बदलावों का दौर यहां थमा नहीं है। जल्द ही एलन मस्क स्मार्ट टीवी के लिए X (Twitter) का एक ऐप वर्जन लेकर आने वाले हैं। यह जानकारी खुद एलन मस्क ने लीक्स की पुष्टि करते हुए दी है। इस नए अपडेट के बाद जल्द ही यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म के लॉन्ग वीडियो को सीधे अपने स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम कर सकेंगे। माना जा रहा है कि मस्क के इस नए कदम से वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube को कड़ी टक्कर मिल सकती है। आइए जानते हैं इस संबंध में पूरी डिटेल्स। news और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट

हाल ही में कुछ लीक्स रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि जल्द ही X (Twitter) के लॉन्ग-फॉर्मेट वीडियो को यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी जल्द ही स्मार्ट टीवी डेडिकेटेड X (Twitter) ऐप लॉन्च करने जा रही है। news और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स


इन्हीं में से एक DogeDesigner के लीक पर एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टिप्सटर ने लीक में कहा कि जल्द ही आप X (Twitter) के लॉन्ग-वीडियो को अपने स्मार्ट टीवी पर देख सकेंगे। इस ट्वीट पर Elon Musk ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, ‘Coming Soon’ लिखा।

Elon Musk के इस रिप्लाई से कंफर्म हो जाता है कि जल्द ही X (Twitter) प्लेटफॉर्म अपना टीवी डेडिकेटेड ऐप लेकर आने वाला है। इस ऐप के जरिए हम YouTube की तरह टीवी पर X (Twitter) वीडियो को स्ट्रीम कर सकेंगे। फिलहाल, यह ऐप कब-तक लॉन्च होगा इस संबंध में आधिकारिक जानकारी रिवील नहीं की गई है।

एक अन्य लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी Samsung और Amazon ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्ट टीवी पर X (Twitter) ऐप रिलीज करने की तैयारी कर रही है।

X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल

Elon Musk ने हाल में X (Twitter) के लिए नया फीचर रिलीज किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर न केवल लॉन्ग फॉर्मेट कॉन्टेंट लिख सकेंगे बल्कि उन्हें डिजाइन करने के लिए अन्य टू्ल्स भी रिलीज किए हैं। यूजर्स अपने कॉन्टेंट में बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, बुलेट पॉइंट और नंबर लिस्ट सहित कई बेसिक फॉर्मेटिंग ऑप्शन को यूज कर सकते हैं।