Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 13, 2023, 03:24 PM (IST)
Twitter के नए बॉस Elon Musk माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदकर परेशान हैं। उन्होंने बताया कि उनका ट्विटर के साथ अब तक का सफर काफी दर्दनाक रहा है। कभी-कभी उनको ऑफिस में ही सोना पड़ता है। एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में सोशल मीडिया कंपनी Twitter Inc. को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इसके बाद से एलन मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की पॉलिसी में कई बदलाव किए हैं। साथ ही, कंपनी के पूर्व CEO, बड़े अधिकारियों समेत हजारों पुराने कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया है। और पढें: Elon Musk इन यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल
BBC को दिए गए अपने इंटरव्यू में एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर खरीदने के बाद से वो काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनका ट्विटर के साथ अब तक का सफर काफी दर्दनाक रहा है। जब से उन्होंने यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदा है, यह किसी रोलरकोस्टर राइड की तरह है। हालांकि, एलन मस्क को ट्विटर खरीदने का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने बताया कि ट्विटर खरीदने का उनका फैसला बिलकुल सही था, उन्हें अपने इस फैसले पर किसी तरह का पछतावा नहीं है। और पढें: Elon Musk की बड़ी तैयारी, X (Twitter) यूज करने के लिए देने होंगे पैसे!
इंटरव्यू में ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी पर बोलते हुए एलन मस्क ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से 80 प्रतिशत लोगों की छंटनी करना आसान नहीं था। अक्टूबर 2022 में ट्विटर में कुल 8,000 कर्मचारी थे, जिनकी संख्यां छंटनी के बाद महज 1,500 रह गई है। मस्क ने यह भी स्वीकार किया है कि छंटनी किए गए कर्मचारियों से उन्हें निजी तौर से बात करने का अवसर नहीं मिला, इसलिए उन्होंने ई-मेल के जरिए उन्हें यह सूचना दी। मस्क ने बताया कि इतने सारे लोगों से आमने-सामने बात करना मुमकिन नहीं है। और पढें: X (Twitter) लाया नया फीचर, अब सरकारी आईडी से करा पाएंगे अकाउंट वेरिफिकेशन
ट्विटर के बॉस ने बताया कि काम का इतना ज्यादा बोझ है कि वो कभी-कभी ऑफिस में ही सो जाते हैं। उन्होंने सोने के लिए ऑफिस की लाइब्रेरी के सोफा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि उनको रात में ट्वीट करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा- कई बार मैंने ट्वीट करके खुद को पैर में गोली मार ली है। मुझे लगता है कि 3 बजे के बाद ट्वीट नहीं करना चाहिए। एलन मस्क ने अपने ट्विटर खरीदने के फैसले को बिलकुल सही बताते हुए कहा कि अगर उन्हें ट्विटर खरीदने वाला कोई सही शख्स मिल जाता है, तो वो इसे बेच देंगे।