
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने इस साल अप्रैल में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का लोगो बदला था। इस लोगो में बर्ड की जगह डॉगी को लगाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद डॉगी को हटाकर दोबारा बर्ड का लोगो लगा दिया था। हालांकि, अब मस्क ने एक बार फिर से ट्वीट कर लोगो बदलने का हिंट दिया है।
मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।
And soon we shall bid adieu to the twitter brand and, gradually, all the birds
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
इसके बाद मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यदि आज रात एक अच्छा एक्स लोगो मिलता है, तो हम कल उसे ग्लोबली लाइव कर देंगे।
If a good enough X logo is posted tonight, we’ll make go live worldwide tomorrow
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
एलन मस्क ने X का GIF भी शेयर किया है, जिससे कंपनी का लोगो माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अभी तक लोगो को बदलने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
ट्विटर ने हाल ही में अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज यानी DM की लिमिट जल्द तय करने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह कदम प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्पैम मैसेज को रोकने के लिए उठाया है। इससे पहले ट्विटर ने स्पैम मैसेज पर रोक लगाने के लिए Message Request फीचर को ऐड किया था।
सोशल मीडिया ऐप ट्विटर ने मैसेज लिमिट सेट करने से पहले पोस्ट देखने की सीमा तय की थी। कंपनी के मुताबिक, वेरिफाइड अकाउंट यूजर एक दिन 10,000 पोस्ट तक पढ़ पाएंगे, जबकि अनवेरिफाइड अकाउंट होल्डर को रोजाना 1000 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड यूजर्स को 500 पोस्ट पढ़ने को मिलेंगी।
आपको बता दें कि ट्विटर ने 2022 में नोट्स फीचर को ट्रायल के लिए रोलआउट किया था। इस फीचर के जरिए यूजर प्लेटफॉर्म पर लंबे पोस्ट साझा कर पा रहे थे, लेकिन कुछ निजी कारणों की वजह से इसकी टेस्टिंग रोक दी गई। हालांकि, अब कंपनी इस सुविधा को ‘Articles’ नाम से पेश करने की तैयारी कर रही है। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने साझा की है।
ट्विटर पर जब एक यूजर ने नोट्स फीचर का नाम बदलने से जुड़ा ट्वीट किया, तो उसके जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यह यूजर्स को ट्विटर पर लंबे आर्टिकल पोस्ट करने की सुविधा देगा। आप चाहें तो पूरी बुक भी पब्लिश कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language