Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 19, 2025, 10:38 AM (IST)
ChatGPT mental health
ChatGPT Go Subscription Plan: OpenAI ने भारतीय यूजर्स की सुविधाओं और उनके बजट को ध्यान में रखकर नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 400 रुपये से कम है, जो 23 डॉलर यानी करीब 1999 रुपये वाले मौजूदा प्लस प्लान से बहुत सस्ता है। कंपनी का मानना है कि इस प्लान के जरिए ज्यादा से ज्यादा यूजर्स एडवांस फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे और उनका अनुभव भी बेहतर होगा। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा बदलाव, Advanced Voice Mode को सीधे चैट इंटरफेस में जोड़ा, मिलेगा ये फायदा
ओपन एआई ने ChatGPT Go नाम का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस पैक की कीमत 399 रुपये है। इस प्लान में यूसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, अधिक फाइल अपलोड और बड़ी हुई मेमोरी जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जिनकी मदद से सभी कार्यों को जल्दी पूरा किया जा सकेगा। और पढें: ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Nick Turley का कहना है कि चैटजीपीटी के किफायती प्लान के आने से छात्र, फ्रीलांसर और प्रोफेशनल्स के बहुत काम आने वाला है। उन्हें फ्री प्लान की तुलना में 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ज्यादा मेमोरी भी मिलेगी, जिससे चैटबॉट फ्री वर्जन के मुकाबले ज्यादा चीजें याद रखेगा। और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT for Teachers, अब टीचर्स के लिए आया स्पेशल AI Tool
Turley ने आगे बताया कि इस प्लान को यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर लाया गया है। अब इस प्लान को UPI पेमेंट के जरिए सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इससे पहले भारतीय यूजर्स को चैटजीपीटी का सब्सक्रिप्शन डॉलर में लेना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें अच्छी-खासी कीमत चुकानी पड़ती थी, लेकिन अब प्लान के आने से चैटबॉक्स का एक्सेस सस्ते में लिया जा सकता है।
चैटजीपीटी गो प्लान फिलहाल भारत में अवेलेबल है। उम्मीद है कि इस सब्सक्रिप्शन पैक को आने वाले महीनों में अन्य देशों में जारी किया जाएगा।
बता दें कि चैटजीपीटी का यूजरबेस इस साल मार्च तक 50 करोड़ था, लेकिन जुलाई में यह आंकड़ा बढ़कर 70 करोड़ तक पहुंच गया है। अब यह दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले AI चैटबॉट में से एक बन गया है।