comscore

ChatGPT भारतीय यूजर्स के लिए लाया सस्ता प्लान, UPI सपोर्ट के साथ सबसे पहले मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

ChatGPT Go Subscription Plan: भारत में चैटजीपीटी का नया प्लान लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 400 रुपये से कम तय की गई है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 19, 2025, 10:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT Go Subscription Plan: OpenAI ने भारतीय यूजर्स की सुविधाओं और उनके बजट को ध्यान में रखकर नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 400 रुपये से कम है, जो 23 डॉलर यानी करीब 1999 रुपये वाले मौजूदा प्लस प्लान से बहुत सस्ता है। कंपनी का मानना है कि इस प्लान के जरिए ज्यादा से ज्यादा यूजर्स एडवांस फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे और उनका अनुभव भी बेहतर होगा। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

ओपन एआई ने ChatGPT Go नाम का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस पैक की कीमत 399 रुपये है। इस प्लान में यूसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, अधिक फाइल अपलोड और बड़ी हुई मेमोरी जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जिनकी मदद से सभी कार्यों को जल्दी पूरा किया जा सकेगा। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Nick Turley का कहना है कि चैटजीपीटी के किफायती प्लान के आने से छात्र, फ्रीलांसर और प्रोफेशनल्स के बहुत काम आने वाला है। उन्हें फ्री प्लान की तुलना में 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ज्यादा मेमोरी भी मिलेगी, जिससे चैटबॉट फ्री वर्जन के मुकाबले ज्यादा चीजें याद रखेगा। news और पढें: OpenAI अब खुद बनाएगा अपने सुपरफास्ट AI Chip, NVIDIA को टक्कर देने की है तैयारी

UPI के माध्यम से कर सकेंगे सब्सक्राइब

Turley ने आगे बताया कि इस प्लान को यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर लाया गया है। अब इस प्लान को UPI पेमेंट के जरिए सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इससे पहले भारतीय यूजर्स को चैटजीपीटी का सब्सक्रिप्शन डॉलर में लेना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें अच्छी-खासी कीमत चुकानी पड़ती थी, लेकिन अब प्लान के आने से चैटबॉक्स का एक्सेस सस्ते में लिया जा सकता है।

चैटजीपीटी गो प्लान फिलहाल भारत में अवेलेबल है। उम्मीद है कि इस सब्सक्रिप्शन पैक को आने वाले महीनों में अन्य देशों में जारी किया जाएगा।

70 करोड़ हुआ यूजरबेस

बता दें कि चैटजीपीटी का यूजरबेस इस साल मार्च तक 50 करोड़ था, लेकिन जुलाई में यह आंकड़ा बढ़कर 70 करोड़ तक पहुंच गया है। अब यह दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले AI चैटबॉट में से एक बन गया है।