06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WWDC 2024: Apple का बड़ा इवेंट आज, जानिए कब और कहां देखें लाइव

WWDC 2024 इवेंट आज यानी 10 जून को आयोजित होने वाला है, जिसमें iOS 18 को लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही AI से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की जाने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 10, 2024, 10:02 AM IST

Apple has announced the dates for WWDC 2024.

Story Highlights

  • WWDC 2024 इवेंट आज आयोजित होने वाला है
  • इसमें iOS 18 से पर्दा उठाया जा सकता है
  • AI से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं

WWDC 2024 यानी वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस आज यानी 10 जून 2024 को होने वाली है। यह आईफोन मेकर एप्पल (Apple) के बड़े इवेंट्स में से एक है। इसमें बहुचर्चित Artificial Intelligence AI से जुड़ी अनाउंसमेंट की जा सकती है। iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, वॉइस असिस्टेंट सिरी (Siri) को भी अपग्रेड किया जा सकता है। अगर आप इस इवेंट को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में नीचे यह बताएंगे कि मेगा इवेंट को कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।

WWDC 2024 When and where to watch ?

एप्पल वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे से शुरू होगी। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर की जाएगी।

हो सकती हैं ये बड़ी अनाउंसमेंट

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 18, iPadOS 18, Mac और WatchOS को रिलीज किया जा सकता है। इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में AI का सपोर्ट दिया जाएगा, जिससे यूजर्स आईफोन (iPhone) से लेकर मैकबुक तक में एआई फीचर्स (AI Features) मिलेंगे।

रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा जा रहा है कि आईओएस 18 में AI से लैस ट्रांसक्रिप्शन और रिकॉल फीचर मिल सकता है। इसके अलावा, इमोजी बनाने के लिए अलग से एआई टूल भी दिए जाने की संभावना है।

Password App

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि एप्पल आईफोन और आईपैड के लिए पासवर्ड ऐप लाने की योजना बना रहा है, जिसे आज के इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से पासवर्ड को एक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप में सोशल मीडिया अकाउंट, वाई-फाई पासवर्ड, पासकी आदि शामिल होंगी।

TRENDING NOW

माना जा रहा है कि लॉग-इन पासवर्ड एक जगह होने से अकाउंट मैनेज करना आसान हो जाएगा। इससे यूजर्स का डेटा भी सुरक्षित रहेगा। इसमें पासवर्ड इम्पोर्ट करने का सपोर्ट भी मिलेगी। इससे 1Password और LastPass जैसे अन्य लोकप्रिय पासवर्ड ऐप को जोरदार टक्कर मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language