comscore

WhatsApp आईफोन यूजर्स के लिए लाया नया Sticker Maker टूल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। यूजर्स को व्हाट्सऐप के अपडेटेड वर्जन 23.7.82 में नया 'Sticker Maker' टूल प्राप्त हुआ है। इस टूल का इस्तेमाल कर आप अपने फोन में मौजूद फोटो से स्किटर्स बना सकेंगे। यहां जानें स्टिकर बनाने का पूरा तरीका।

Published By: Manisha | Published: Apr 19, 2023, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp iOS 23.7.82 वर्जन में मिला है नया स्टिकर मेकर टूल
  • इस टूल की मदद से फोटो को बना सकेंगे स्टिकर
  • आईफोन यूजर्स को मिला है यह नया फीचर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ‘स्टिकर्स’ की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुअ अब व्हाट्सऐप ने अपन यूजर्स के लिए इन-ऐप ‘Sticker Maker’ टूल पेश कर दिया है। इस टूल के आने के बाद यूजर बिना थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से व्हाट्सऐप में ही स्टिकर क्रिएट कर सकेंगे। यह नया टूल आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। news और पढें: WhatsApp ला रहा है नया कमाल का फीचर, अब सीधे कॉन्टैक्ट्स को भेज सकेंगे चैनल इनवाइट

WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। यूजर्स को व्हाट्सऐप के अपडेटेड वर्जन 23.7.82 में नया ‘Sticker Maker’ टूल प्राप्त हुआ है। इस टूल का इस्तेमाल कर आप अपने फोन में मौजूद फोटो से स्किटर्स बना सकेंगे। अगर आपने अब तक नया वर्जन डाउनलोड नहीं किया है, तो आज Apple Store पर जाकर नया 23.7.82 वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। news और पढें: WhatsApp पर एक मैसेज और उड़ गए 16 लाख, कैसे बचें ऐसे फ्रॉड से?

जैसे ही आप अपने आईफोन को नए वर्जन में अपडेट कर लेंगे, वैसे ही आप व्हाट्सऐप का नया स्टिकर मेकर टूल नजर आने लगेगा। अगर आपको भी यह टूल प्राप्त हो चुका है, तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी आसानी से व्हाट्सऐप स्टिकर्स क्रिएट कर सकेंगे। news और पढें: Merry Christmas 2025 WhatsApp Scam: फ्री गिफ्ट वाले मैसेज से रहें सावधान, मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Whatsapp में ऐसे बनाएं ‘स्टिकर्स’

-सबसे पहले आपको अपने iPhone में मौजूद उस फोटो पर जाना है, जिसे आप स्टिकर में बदलना चाहते हैं।

-अब उस फोटो पर लॉन्ग प्रेस करके रखें।

-इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी, जिसमें copy/lookup ऑप्शन मिलेगा।

-यहां आपको सिलेक्ट पर क्लिक करके Whatsapp ओपन करना है।

-व्हाट्सऐप में उस चैट को ओपन करें, जिसे आप यह स्टिकर भेजना चाहते हैं।

-अब टेक्स्ट बार में जाकर उस फोटो को पेस्ट कर दें, जिसे आपने कॉपी किया है।

-जैसे ही आप फोटो Send करेंगे, वह स्टिकर के रूप में चली जाएगी।

स्टिकर टूल के अलावा, इस अपडेट वर्जन में यूजर्स को कई और नए फीचर्स मिले हैं। इनमें ग्रुप सदस्यों की संख्या 1024 तक बढ़ा दी गई है। ज्यादातर लोगों को नए अपडेट के साथ यह नए फीचर्स मिल गए हैं, लेकिन यदि आप व्हाट्सऐप में अब-तक यह फीचर नहीं आए तो आपको कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने फेज मैनर पर इस अपडेट को रोलआउट किया है, तब तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।