comscore

WhatsApp से अब घर बैठे बुक कर सकेंगे DTC बस टिकट, जानें कैसे

WhatsApp ने नया बस टिकट सिस्टम लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स घर बैठे व्हाट्सऐप के जरिए अपनी बस टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए आपको बस 8744073223 नंबर पर टिकट के लिए मैसेज करना होगा। यहां जानें बस टिकट बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका।

Published By: Manisha | Published: Apr 10, 2024, 04:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp से अब बस टिकट होगी बुक
  • मेट्रो टिकट की तरह काम करेगी यह सुविधा
  • व्हाट्सऐप पर मिलेगी बस टिकट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp DTC Ticket: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं रह गया है। व्हाट्सऐप के जरिए आप वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, यहां तक की मैट्रो टिकट तक बुक कर सकते हैं। इस कड़ी में अब व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए बस टिकट सिस्टम शुरू कर दिया है, जिसके तहत यूजर्स घर बैठे व्हाट्सऐप के जरिए मेट्रो की तरह बस टिकट बुक कर सकेंगे। इस सर्विस में सबसे पहले DTC स्टेट बस नेटवर्क को शामिल किया है, जिसमें Delhi-NCR यूजर्स को फायदा मिलेगा। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और डीटीसी बस से ट्रैवल करते हैं, तो यह सर्विस आपके काफी काम की है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Spam Calls से हैं परेशान? इस आसान ट्रिक्स का करें यूज, तुरंत मिलेगा छुटकारा!

इस सुविधा के तहत Whatsapp ने QR ticketing सिस्टम लॉन्च किया है। इस सिस्टम के जरिए यूजर्स क्यूआर कोड के जरिए बस टिकट को बुक कर सकेंगे। यह सुविधा इससे पहले दिल्ली मेट्रो के लिए पेश की गई है। खास बात यह है कि व्हाट्सऐप का यह नया क्यूआर कोड टिकट सिस्टम हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है। ऐसे में जो बस यात्री अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करना नहीं जानते, वह हिंदी में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: Facebook Story में अंजाने में शेयर कर दी गलत फोटो या वीडियो, ऐसे करें Delete

WhatsApp पर कैसे करें QR-बेस्ड बस टिकट बुक? जानें प्रोसेस

1. सबसे पहले स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे

2. इसके बाद +91 8744073223 नंबर पर ‘Hi’ का मैसेज भेजें।

3. इसके बाद आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा।

4. आप अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर सकते हैं।

5. इसके बाद यहां आपको Book Ticket के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

6. अब Book Ticket नाम से आपके सामने एक सिक्योर लिंक आएगा, उस पर टैप कर दें।

7. इसक बाद आपके सामने DTC बस टिकट सिस्टम ओपन हो जाएगा।

8. यहां आपको अपना बस स्टॉप और डेस्टिनेशन चुनना होगा।

9. इसके बाद आपके सामने बस किराया दिखने लगेगा।

10. पेमेंट के लिए Continue पर क्लिक करके Pay with Other modes या फिर Pay With UPI पर क्लिक करें।

11. पेमेंट होने के बाद टिकट 2 मिनट के अंदर आपके व्हाट्सऐप पर आ जाएगी। अंत में टिकट को Validate Now करके टिकट को बस में इस्तेमाल कर सकेंगे।

व्हाट्सऐप की नई सुविधा आपको बस की भीड़ में टिकट लेने की झंझट से छुटकारा दिलाएगी। अगर आप बस में यात्रा करते हैं, तो ऊपर बताए गए तरीके से बस टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं।