
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 10, 2024, 04:11 PM (IST)
WhatsApp DTC Ticket: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं रह गया है। व्हाट्सऐप के जरिए आप वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, यहां तक की मैट्रो टिकट तक बुक कर सकते हैं। इस कड़ी में अब व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए बस टिकट सिस्टम शुरू कर दिया है, जिसके तहत यूजर्स घर बैठे व्हाट्सऐप के जरिए मेट्रो की तरह बस टिकट बुक कर सकेंगे। इस सर्विस में सबसे पहले DTC स्टेट बस नेटवर्क को शामिल किया है, जिसमें Delhi-NCR यूजर्स को फायदा मिलेगा। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और डीटीसी बस से ट्रैवल करते हैं, तो यह सर्विस आपके काफी काम की है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
इस सुविधा के तहत Whatsapp ने QR ticketing सिस्टम लॉन्च किया है। इस सिस्टम के जरिए यूजर्स क्यूआर कोड के जरिए बस टिकट को बुक कर सकेंगे। यह सुविधा इससे पहले दिल्ली मेट्रो के लिए पेश की गई है। खास बात यह है कि व्हाट्सऐप का यह नया क्यूआर कोड टिकट सिस्टम हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है। ऐसे में जो बस यात्री अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करना नहीं जानते, वह हिंदी में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
1. सबसे पहले स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
2. इसके बाद +91 8744073223 नंबर पर ‘Hi’ का मैसेज भेजें।
3. इसके बाद आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा।
4. आप अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर सकते हैं।
5. इसके बाद यहां आपको Book Ticket के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
6. अब Book Ticket नाम से आपके सामने एक सिक्योर लिंक आएगा, उस पर टैप कर दें।
7. इसक बाद आपके सामने DTC बस टिकट सिस्टम ओपन हो जाएगा।
8. यहां आपको अपना बस स्टॉप और डेस्टिनेशन चुनना होगा।
9. इसके बाद आपके सामने बस किराया दिखने लगेगा।
10. पेमेंट के लिए Continue पर क्लिक करके Pay with Other modes या फिर Pay With UPI पर क्लिक करें।
11. पेमेंट होने के बाद टिकट 2 मिनट के अंदर आपके व्हाट्सऐप पर आ जाएगी। अंत में टिकट को Validate Now करके टिकट को बस में इस्तेमाल कर सकेंगे।
व्हाट्सऐप की नई सुविधा आपको बस की भीड़ में टिकट लेने की झंझट से छुटकारा दिलाएगी। अगर आप बस में यात्रा करते हैं, तो ऊपर बताए गए तरीके से बस टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं।