comscore

Union Budget 2024 LIVE Streaming: आज पेश होगा केंद्रीय बजट, जानें कब और कहां देखें लाइव

Union Budget 2024 LIVE Streaming: कंद्रीय बजट कल यानी 23 जुलाई को पेश किया जाने वाला है। आप इस बजट के लिए उत्साहित हैं, तो यहां जानें कब और कहां देख सकेंगे बजट की लाइवस्ट्रीमिंग।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Jul 22, 2024, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Union Budget 2024 23 जुलाई को पेश होने वाला है
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सातवी बार बजट पेश करेंगी
  • बजट को कई प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Union Budget 2024 LIVE Streaming: कंद्रीय बजट का इंतजार खत्म होने वाला है। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को पेश करेंगी। इस बार बजट में टैक्स नीतियों में बदलाव करने से लेकर टेक इंडस्ट्री तक को बढ़ावा देने तक के लिए अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। अगर आप बजट से जुड़ी महत्वपूर्ण अनाउंसमेंट मिस नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल यह बताएंगे कि कितने बजे बजट पेश किया जाएगा और कहां बजट की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जा सकेगा। आइए जानते हैं…

कितने बजे पेश होगा बजट और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीम (Budget 2024 Live streaming)

2024-25 के केंद्रीय बजट को आज यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। इस बजट की लाइव स्ट्रीमिंग को वित्त मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब (YouTube) चैनल और संसद टीवी पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, बजट की स्ट्रीमिंग लोक और राज्य सभा के टीवी, यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया हैंडल पर की जाएगी। वहीं, यूनियन बजट की स्ट्रीमिंग दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल और टीवी चैनल पर की जाएगी।

पेपरलेस होगा बजट

बता दें कि कोरोना काल में पेपरलेस बजट की शुरुआत हुई थी। साल 2021 में पहला पेपरलेस बजट पेश किया गया था। इसके बाद वर्ष 2022 और 2023 में भी टैबलेट के माध्यम से बजट पेश किया गया। इस बार भी बजट पेपरलेस पेश करने का निर्णय लिया गया है।

कहां से कर पाएंगे बजट डाउनलोड

अगर आप पूरा बजट विस्तारपूर्वक पढ़ना चाहते हैं, तो आप www.indiabudget.gov.in वेबसाइट पर जाकर बजट को PDF फॉरमेट में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। यहां आपको बजट अंग्रेजी और हिंदी भाषा में मिलेगा।

आखिर में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इस बार अपना सातंवा बजट पेश करने जा रही हैं। इस बार उनके नाम सात बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड होगा। इससे पहले मोरारजी देसाई में कुल छह बजट पेश किए थे, जिनमें पांच केंद्रीय और एक अंतरिम बजट था।