
Samsung Galaxy Unpacked July 2025: सैमसंग का मेगा इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड जुलाई 2025 आज यानी 9 जुलाई को आयोजित होने वाला है। इस खास ग्लोबल इवेंट में बहुचर्चित Samsung Galaxy Z Fold 7 के साथ-साथ Z Flip 7 और Galaxy Watch 8 सीरीज लॉन्च किया जाना है। अगर आप सैमसंग लवर हैं और इस इवेंट को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां आपको इवेंट की टाइमिंग और लाइव स्ट्रीम की जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी।
कोरियन टेक जाइंट सैमसंग के मुताबिक, Samsung Galaxy Unpacked July 2025 इवेंट न्यूयॉर्क (New York) के ब्रुकलिन में होने जा रहा है। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम भारत में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल और ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 कंपनी का अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन होने वाला है। इस फोल्डेबल डिवाइस का वजन और थिकनेस कम होगी। इसका उपयोग मिनी-टैबलेट के रूप में किया जा सकेगा। फीचर्स की बात करें, तो फोन में हाई-एंड प्रोसेसर और कैमरा मिल सकता है। इसके साथ AI का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 को फ्लिप 6 के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर लाया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को clamshell डिजाइन दिया जाने वाला है। हालांकि, इस बार फोन में स्क्रीन, चिपसेट और बैटरी से जुड़े बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, Flip FE को भी लाए जाने की संभावना है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं दी है।
कंपनी इस बार अपने बड़े इवेंट में गैलेक्सी वॉच 8 से पर्दा उठा सकती है। इस सीरीज में आने वाली वॉच में बड़ी बैटरी, जीपीएस और AI जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं। यही नहीं वॉच में हार्ट-रेट जैसे अहम हेल्थ फीचर भी मिल सकते हैं।
स्मार्टवॉच के अलावा, गैलेक्सी बड्स 4 को भी पेश किया जा सकता है। इसमें टच कंट्रोल से लेकर लंबी बैटरी लाइफ तक मिल सकती है। हालांकि, अभी तक इस ईयरबड्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language