
OnePlus Open आज भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा था। कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन बेहतरीन डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है। लॉन्च से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। साथ ही, वीडियो और रेंडर्स में भी वनप्लस ओपन का डिजाइन भी दिखा है। आज कंपनी अपने फोल्डेबल फोन के लॉन्च के लिए एक इवेंट होस्ट कर रही है। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। आइये, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव इवेंट।
OnePlus Open का लॉन्च इवेंट आज यानी 19 अक्टूबर, 2023 को शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा। कंपनी के YouTube चैनल पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके अलावा, OnePlus के सोशल माडिया प्लेटफॉर्म पर भी इवेंट की अपडेट मिलेगी। वनप्लस ने पहले ही ट्वीट कर इवेंट की डेट और टाइमिंग कन्फर्म कर दी थी। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इवेंट देख सकते हैं।
The all-new #OnePlusOpen launch is almost upon us. Tune in today at 7.30 PM IST, and be #OpenForEverything. https://t.co/rX5FD0rQ9V
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 19, 2023
अपकमिंग फोल्डेबल फोन के डिजाइन की बात करें तो हाल में एक वीडियो सामने आ गया था। YouTuber Michael Fisher कंपनी की उस फैक्टरी में टूर पर गए थे, जहां फोन को मैन्यूफेक्चर किया जा रहा है। वीडियो में स्मार्टफोन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। यूट्यूबर ने फोन की फोटो भी पोस्ट की हैं।
[Exclusive] OnePlus brought me to China for a peek inside its first foldable, the OnePlus Open – and the machines trying their best to break it!
Video premieres now on @themrmobile!
📺: https://t.co/xkYYbuD1i4 pic.twitter.com/EDySgeYHOf
— Michael Fisher (@Captain2Phones) October 16, 2023
फीचर्स की बात करें फोन में 7.8 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.31 इंच का दूसरा डिस्प्ले मिल सकता है। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग वाली 4800mAh बैटरी से लैस हो सकता है।
लीक रिपोर्ट में कीमत का खुलासा भी हो गया है। स्मार्टफोन को भारत में 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान आज शाम को ही पता चलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language