comscore

मोबाइल डेटा की समस्या से हैं परेशान? आजमाएं ये 5 तरीके; मुश्किल हो जाएगी हल

अगर आप अक्सर खुद को मोबाइल डेटा की समस्या से जूझते हुए पाते हैं, तो यहां हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिसका उपयोग आप मोबाइल इंटरनेट को बेहतर करने के लिए कर सकते हैं।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 02, 2023, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में 5G सर्विस को ऑफिशियल तौर पर अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था। एक तरफ जहां कुछ लोग 5G के हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मेट्रो सिटीज में भी कनेक्टिविटी खोजने के लिए परेशान होते करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल डेटा ने ठीक से काम नहीं करता है, वहीं लोडिंग स्क्रीन और इंटरनेट कनेक्शन गड़बड़ हो है। news और पढें: सर्दियों में AC खरीदना फायदेमंद या नुकसानदायक? यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी!

यहां कुछ तरीके बताए गए हैं जिन्हें आप मोबाइल इंटरनेट को ठीक से इस्तेमाल करने के लिए ट्राई कर सकते हैं। news और पढें: क्या आपके पार्टनर ने फोन में छिपा रखी है Dating App? ऐसे चुपके से लगाएं पता

एरोप्लेन मोड चालू करें या अपना फोन रीस्टार्ट करें

कुछ मिनटों के लिए अपने फोन पर एरोप्लेन मोड चालू करें और फिर इसे बंद कर दें। कई मामलों में, मोबाइल डेटा नेटवर्क को ठीक करने के लिए एरोप्लेन मोड को चालू करना काफी फास्ट तरीके से काम करता है। अगर, एरोप्लेन मोड वाला तरीका आपके लिए काम नहीं करता है, तो अपने फोन को बंद करने और कुछ मिनटों के बाद इसे दोबारा चालू करें। news और पढें: जल्दी खत्म हो जाता है मोबाइल डेटा, अपनाएं स्मार्ट Tips

अपना सिम कार्ड दोबारा लगाएं

यदि आप एक फिजिकल सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे अपने डिवाइस से हटाकर दोबारा से लगाएं है। यह तरीका सही से काम करता है और आपकी समस्या को तुरंत हल कर सकता है।

नेटवर्क के बीच स्विच करना एनेबल करें

यदि आप दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह एक अच्छा तरीका है। आप अपने फोन पर उपलब्ध बेस्ट नेटवर्क से चुनने के लिए परमीशन दें। जानें यह कैसे करना है…

आईफोन यूजर्स के लिए

  • सेटिंग्स> मोबाइल डेटा पर जाएं
  • अब मोबाइल डेटा पर क्लिक करें
  • ‘Allow Mobile Data Switching’ पर टैप करें

Android यूजर्स के लिए

  • सेटिंग में जाएं और मोबाइल नेटवर्क सलेक्ट करें
  • सिम मैनेजमेंट पर क्लिक करें
  • कॉल ऑप्शन के दौरान स्विच डेटा कनेक्शन को एनेबल करें

मोबाइल नेटवर्क लिमिट चेक करें

जब आप अपने बहुत अधिक मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं, तो डेली लिमिट खत्म हो जाती है। इसके नतीजन मोबाइल डेटा काम नहीं करता है। लगभग सभी सर्विस प्रोवाइडर उस दिन के लिए आपके मोबाइल डेटा की लिमिट खत्म होनेे पर टेक्स्ट अलर्ट भेजते हैं। ऐसे मैसेजेस पर नजर रखें और ऐसा प्लान चुनें जो आपकी जरूरत के मुताबिक हो।

फोन को अपडेट रखें

अक्सर लोग सॉफ्टवेयर अपडेट को गैरजरूरी समझकर छोड़ देते हैं। हालांकि हर सॉफ्टवेयर अपडेट जरूरी हैं। यदि आपके फोन का मोबाइल डेटा काम नहीं कर रहा है और आपने लंबे समय से अपने फोन को अपडेट नहीं किया है, तो हो सकता है कि आप किसी जरूरी अपडेट से चूक गए हैं जो कनेक्टिविटी को बढ़ाता है। अपने फोन को सेटिंग मेनू से अपडेट करें ।

अगर इनमें से कोई भी तरकीब काम नहीं करती है, तो अपने सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टेक्ट करें।