comscore

Krishna Janmashtami 2023 ISKCON Live: घर बैठे लाइव देखें जन्माष्टमी महोत्सव, जानें कैसे

Krishma Janmashtami 2023 Live: अगर आप भीड़ के चक्कर में इस्कॉन, मथुरा-वृंदावन में जाकर श्री कृष्ण के दर्शन नहीं कर पाए हैं, तो यहां लाइव देखें सभी जगहा का प्रसारण।

Published By: Manisha | Published: Sep 07, 2023, 01:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • भारत में आज जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है
  • इस्कॉन दिल्ली जन्माष्टमी सेलिब्रेशन फोन पर देखें लाइव
  • मथुरा-वृंदावन से भी लाइव करें दर्शन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Krishna Janmashtami 2023 ISKCON Live: भारत में 6 सितंबर और 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। ऐसे में आज रात 12 बजे देशभर में कान्हां का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस दिन देशभर के बड़े-बड़े मंदिरों मथुरा-वृंदावन व इस्कॉन टेम्पल में दूर-दूर से भक्तों की भीड़ जुड़ती है और वे रात 12 बजे तक मंदिर में रहकर भजन-कीर्तन करते हैं। हालांकि, खासकर आज के दिन देशभर में मौजूद इस्कॉन टेम्पल में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगती है, ऐसे में कई भक्तों दर्शन करने तक का मौका नहीं मिलता। news और पढें: Happy Janmashtami 2025: बिल्कुल अलग अंदाज में देनी है जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ऐसे भेजें व्हाट्सएप स्टिकर

ISKCON Krishna Janmashtami 2023 Live

डिजिटल दौर में जो भक्त भीड़ के चक्कर में Krishna Janmashtami 2023 श्री कृष्ण के दर्शन नहीं कर पाते उनके लिए ISKCON का लाइव प्रसारण ऑनलाइन किया जाता है। अगर आप इस जन्माष्टमी किसी कारणवश इस्कॉन टेम्पल नहीं जा सकें हैं, तो आप इस्कॉन के दिनभर के जन्माष्टमी महोत्सव को अपने फोन या फिर स्मार्ट टीवी पर लाइव देख सकते हैं। सिर्फ इस्कॉन ही नहीं बल्कि वृंदावन व मथुरा का भी जन्माष्टमी महोत्सव आप ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं। news और पढें: Happy Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी 2024 पर ऐसे दें शुभकामनाएं, बनाएं Meta AI फोटो

दिल्ली

news और पढें: Janmashtami 2023: Whatsapp स्टिकर से दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ऐसे करें डाउनलोड

वृंदावन लाइव

मथुरा लाइव

ISKCON टेम्पल देशभर में मौजूद हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप ISKCON Delhi Youtube चैनल पर जाकर जन्माष्टमी महोत्सव के लाइव दर्शन कर सकते हैं। यहां सुबह की आरती से लेकर रात कृष्ण जन्म तक के सभी पलों को लाइवस्ट्रीम किया जाता है। इस्कॉन दिल्ली के साथ-साथ मुंबई व अन्य शहरों की साइट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप अपने यहां की लाइव जन्माष्टमी देख सकते हैं।

आपको बता दें, आज सुबह 4.30 मंगल आरती देखने को मिली थी। इसके बाद सुबह 7.30 बजे दर्शन आरती की गई। इसके बाद से ही भक्तों के दर्शन और भजन कीर्तन चल रहा है। अब रात 10 बजे से श्री कृष्ण महा अभिषेक शुरू किया जाएगा, जिन्हें आप ऊपर इम्बेड वीडियो में लाइव देख सकेंगे।