
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 19, 2024, 09:02 PM (IST)
Image: IPL/X
IPL 2024: The Indian Premier League (IPL) का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च शुक्रवार से होने जा रही है, जो कि7 अप्रैल तक जारी रहेंगे। अगर आप आईपीएल लवर हैं, तो आपको इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जानकारी पता होना जरूरी है। आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच Royal Challengers Bangalore (RCB) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच चैन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। यहां जानें मैच को कब और कहां देख सकेंगे लाइव। और पढें: Amazon IPL Showdown: 50 इंच स्क्रीन वाले टीवी हुए सस्ते, 30 हजार से कम में लाएं घर
The Indian Premier League (IPL) 2024 की शुरुआत इस शुक्रवार 22 मार्च से होने जा रही है। जैसे कि हमने बताया पहला मुकाबला RCB और CSK के बीच होने जा रही है। अगर आप आईपीएल के डायहार्ट फैन हैं और मैच के एक भी पल को मिस नहीं करना चाहते, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मैच को कब और कहां ऑनलाइन व ऑफलाइन देखा जा सकता है। और पढें: IPL 2025: Vodafone Idea लेकर आया नए प्रीपेड प्लान, फ्री में देख पाएंगे आईपीएल मैच
Pitch pe toh Jasprit bowling karega
Lekin ghar pe sirf JioCinema dekhega.और पढें: Jio IPL Offer: क्रिकेट लवर्स की हुई मौज, फोन पर फ्री देख सकेंगे मैच, JioHotstar मिलेगा फ्री
Aap bhi 22nd March ko JioCinema par #CSKvRCB ka poora mazaa lena, free mein!#TVDekhoTohAise#IPLonJioCinema, streaming free from 22nd March#IPL2024 #TataIPL pic.twitter.com/Ih4TV7tqIY
— JioCinema (@JioCinema) March 15, 2024
IPL 2024 को अगर आप घर पर देखना चाहते हैं, तो इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। अगर आप घर से बाहर हैं और मैच को अपने स्मार्टफोन पर देखना चाहते हैं, तो बता दें मैच की लाइवस्ट्रीमिंग ऑनलाइन भी की जा रही है। ऑनलाइन आईपीएल को JioCinema पर स्ट्रीम किया जा रहा है। खास बात यह है कि मैच को लाइव देखने के लिए आपको जियोसिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेने की भी जरूरत नहीं है। आप बिल्कुल फ्री मैच को अपने फोन पर देख सकते हैं।
1. इसके लिए आपको अपने Android या फिर iOS डिवाइस में JioCinema ऐप डाउनलोड करनी होगी। एंड्रॉइड यूजर्स Google Play Store से ऐप डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं, जबकि आईफोन यूजर्स इस ऐप को App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. इसके बाद ऐप को अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें।
3. अब आपको जियोसिनेमा ऐप के होम पेज पर IPL 2024 का बैनर देखने को मिलेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप कहीं भी मैच को अपने स्मार्टफोन पर लाइव देख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी।