07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

India-W Vs England-W 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला, फ्री में ऑनलाइन कैसे देखें मैच

India-W Vs England-W 1st T20I: भारत और इंग्लैड की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 6 दिसंबर से टी-20 शृंखला की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के सभी मैच फ्री में ऑनलाइन देखे जा सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Dec 06, 2023, 04:35 PM IST

Ind-W-Vs-Eng-W-T20

Story Highlights

  • भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज पहला T20 मैच है।
  • इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे।
  • इस मैच को फ्री में ऑनलाइन देखा जा सकता है।

India-W Vs England-W 1st T20I: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 6 दिसंबर से T20I सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर कर रही है, जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीदर नाइट है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट-18 नेटवर्क और JioCinema ऐप के जरिए किया जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर को जबकि तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद महिला क्रिकेट टीम के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा।

India-W Vs England-W 1st T20I Live Streaming

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शाम 7 बजे से Jio Cinema ऐप के जरिए की जाएगी। Android और iOS यूजर्स इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाले इस मैच को लाइव देख सकेंगे। Jio Cinema ऐप पर यह मैच फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी यानी यूजर्स को इसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा।

Ind-W Vs Eng-W 1st T20I: कब शुरू होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग शाम के 7:00 बजे शुरू होगी। Jio Cinema ऐप पर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की कमेंट्री हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू में की जाएगी। जियो सिनेमा ऐप में यूजर्स अपने पसंदीदा भाषा में मैच की कमेंट्री सुन सकेंगे।

TRENDING NOW

– India-W Vs England-W 1st T20I मैच देखने के लिए अपने स्मार्टफोन पर Jio Cinema अपने फोन में डाउनलोड कर लें।
– इसके बाद ऐप को इंस्टॉल करें और लॉग-इन करें।
– आपको होम स्क्रीन पर मैच लाइव देखने का ऑप्शन मिल जाएगा।
– अगर आपको मैच लाइव देखने का ऑप्शन नहीं मिलता है, तो आप ऐप में नीचे दिए गए Sports सेक्शन में जाएं और मैच लाइव देख लें।
– Sports सेक्शन में जाकर आप इस मैच की हाइलाइट्स भी देख सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language