Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 02, 2023, 08:04 AM (IST)
India vs Sri Lanka Cricket World Cup 2023 Live Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है और इस बार भारतीय टीम की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। आज यानी 2 नवंबर, 2023 को भारत बनाम श्रीलंका मैच है। भारत इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को पीछे छोड़ रैंकिंग की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में मैच देखना और भी मजेदार हो गया है। हर मैच में भारतीय टीम की उंदा परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। Cricket World Cup 2023 को टीवी के साथ-साथ OTT पर भी लाइव देखा जा सकता है। इसकी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा रही है। आइये, जानें आज कहां फ्री में लाइव देख पाएंगे मैच।
आज का भारत बनाम श्रीलंका मैच महाराष्ट्र के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा। इसे Star Sports Network के चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर की जाएगी। मोबाइल फोन पर लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म मैच फ्री में दिखाएगा। टीवी और लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए OTT का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका मैच ICC वनडे विश्व कप 2023 में दोनों टीमों का 7वां मैच होगा। विश्व कप 2023 टीम टेबल में भारत 12 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है और श्रीलंका 4 पॉइंट के साथ 7वें स्थान पर है।
World Cup 2023 के अपने पहले मैच में भारतयी टीम ने 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 11 अक्टूबर को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।
अपने तीसरे मैच में भारत ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट, चौथे मैच में 19 अक्टूबर को भारत ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में बांग्लादेश को 7 विकेट, 5वें मैच में भारतीय टीम ने 22 अक्टूबर को एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने 29 अक्टूबर को एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में अपने 6वें मैच में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।
इस तरह अभी तक भारत टीम की अच्छी परफॉर्मेंस ने उसे ICC World Cup 2023 में दूसरे स्थान पर बनाए रखा है। आज का मैच भी दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक हो सकता है।