
India vs Netherlands World Cup Live: वर्ल्ड कप मैच 2023 में भारत का सफर अब-तक बेहतरीन रहा है। आज रविवार 12 नवंबर दिवाली के दिन लीग का आखिरी मैच खेला जाना है। आज भारत का सामना नीदरलैंड से होने जा रहा है। मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजे होगी। जैसे कि हमने बताया भारतीय क्रिकेट टीम का अब-तक का वर्ल्ड कप का सफर शानदार रहा है। वर्ल्ड कप प्वाइंड टेबल पर 16 प्वाइंट के साथ भारत टॉप पर मौजूद है, जिसने लीग का एक भी मैच नहीं हारा। आज के मैच में पिछले मैचों की तरह जीत हासिल कर भारतीय क्रिकेट टीम देशवासियों को दिवाली का तोहफा देने वाली है। अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं और आज के मैच के लिए उत्साहित हैं, तो जरूर जान लें आज का मैच कब और कहां लाइव देखा जा सकेगा।
India vs Netherlands का यह मुकाबला आज 12 नवंबर दिवाली के दिन बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाने वाला है। मैच को Star Sports Network चैनल्स पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा, Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच की लाइवस्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
जैसे कि हमने बताया मैच की शुरुआज दोपहर 2 बजे होगी। हमेशा की तरह आधा घंटा पहले दोनों टीमों के बीच टॉस किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम निर्णय लेगी कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी है या फिर गेंदबाजी।
रविवार और दिवाली के मौके पर ज्यादातर व्यूवर्स Star Sports Network चैनल्स के जरिए मैच को लाइव टीवी पर देख सकते हैं। हालांकि, अगर आप दिवाली के चलते घर से बाहर जा रहे हैं और टीवी पर मैच नहीं देख सकते, तो इसकी लाइवस्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर की जा रही है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री मैच को लाइव देख सकते हैं।
1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Disney+ Hotstar ऐप डाउनलोड करना होगा।
2. ऐप डाउनलोड करने के बाद लॉग-इन करके ऐप ओपन करें।
3. आपको ऐप के होम स्क्रीन पर World Cup 2023 का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप मैच को लाइव देख सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language