
India vs England World Cup 2023 Live Streaming Telecast: आज 29 अक्टूबर का मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहा है। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वर्ल्ड मैचों की इस सीरीज में भारत ने अब-तक एक भी मैच नहीं हारा है। आज के मैच को लेकर भी फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जबरदस्त जीत हासिल करेगी। अगर आप भी क्रिकेट के डाय-हार्ट फैन हैं और मैच को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहते, तो यहां जानें कब और कहां देख सकेंगे वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग।
India Vs England का वर्ल्ड कप 2023 मैच आज 29 अक्टूबर रविवार से दिन खेला जाएगा। जैसे कि हमने बताया यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाने वाला है, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगी। मैच की लाइवस्ट्रीमिंग की बात करें, तो टीवी पर मैच को स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स व ऑनलाइन Disney+ Hotstar पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इनमें Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD, Star Sports 1, Star Sports 1 Telugu HD, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Tamil HD, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Kannada आदि चैनल्स शामिल हैं।
अगर आप मैच को टीवी पर नहीं देखना चाहते, तो वर्ल्ड मैचों की लाइवस्ट्रीमिंग ऑनलाइन भी की जा रही है। यह मैच Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम किए जा रहे हैं। अगर आप फोन पर मैच लाइव देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने फोन में सिर्फ Disney+ Hotstar डाउनलोड करना होगा। खास बात यह है कि मैच देखने के लिए आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ओटीटी पर मैच को बिल्कुल फ्री में स्ट्रीम किया जा रहा है।
Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करें, तो कंपनी कई तरह के प्लान लेकर आती है। इसमें वार्षिक सुपर प्लान मौजूद है, जिसकी कीमत 899 रुपये है। वहीं, एक बिना ऐड ब्रेक वाला सुपर प्लान भी आता है, जिसकी कीमत 1,099 रुपये रुपये है। यह प्लान 1 साल का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। वहीं, इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 1,499 रुपये है, जिसमें पूरे 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language