comscore

India vs Australia 4th T20 match: चौथा टी20 मैच आज, यहां जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीम

India vs Australia 4th T20 match: 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला जाने वाला है। नीचे जानें कब और कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीम।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 01, 2023, 07:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथा टी20 मैच खेला जाने वाला है।
  • इस टी-20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
  • इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

India vs Australia 4th T20 match: आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का चौथा मैच है। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आपस में भिड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं। इस शृंखला में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस सीरीज को आज अपने नाम करेगी। ऐसे में अगर आप चौथा टी20 मैच मिस नहीं करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आपको यहां यह बताने जा रहे हैं कि आप कब और कहां लाइव मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। news और पढें: 90's के 8 डरावने टीवी शो, डर से उड़ जाती थी रातों की नींद

India Vs Australia 4th T20 Live Stream

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाने वाला है, जिसकी स्ट्रीमिंग टीवी चैनल और OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (JioCinema) पर की जाएगी। शाम 6:30 टॉस होगा और 7 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। news और पढें: IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच U19 World Cup 2024 फाइनल मैच आज, फोन पर ऐसे देखें Live

How to watch India Vs Australia 4th T20 Live on Smartphone

1. अपने स्मार्टफोन पर चौथा टी20 मैच देखने के लिए Google Play Store पर जाएं।
2. यहां से जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करें।
3. इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद ऐप ओपन करें।
4. ऐप में अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें।
5. होम पेज पर अब मैच के बैनर दिखाई देगा।
6. उस पर क्लिक करके आप मैच की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
7. खास बात यह है कि इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस टीवी चैनल पर होगी मैच की स्ट्रीमिंग

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच की स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल के साथ-साथ DD Sports चैनल पर की जाएगी। इन चैनल पर आप मैच देख सकते हैं।

कब खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आपको बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से हुई थी। पहले दोनों मैचों में भारत आगे रहा, लेकिन तीसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी पारी की बदलौत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला अपने नाम किया।