
India vs Australia 4th T20 match: आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का चौथा मैच है। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आपस में भिड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं। इस शृंखला में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस सीरीज को आज अपने नाम करेगी। ऐसे में अगर आप चौथा टी20 मैच मिस नहीं करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आपको यहां यह बताने जा रहे हैं कि आप कब और कहां लाइव मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाने वाला है, जिसकी स्ट्रीमिंग टीवी चैनल और OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (JioCinema) पर की जाएगी। शाम 6:30 टॉस होगा और 7 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।
1. अपने स्मार्टफोन पर चौथा टी20 मैच देखने के लिए Google Play Store पर जाएं।
2. यहां से जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करें।
3. इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद ऐप ओपन करें।
4. ऐप में अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें।
5. होम पेज पर अब मैच के बैनर दिखाई देगा।
6. उस पर क्लिक करके आप मैच की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
7. खास बात यह है कि इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच की स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल के साथ-साथ DD Sports चैनल पर की जाएगी। इन चैनल पर आप मैच देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आपको बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से हुई थी। पहले दोनों मैचों में भारत आगे रहा, लेकिन तीसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी पारी की बदलौत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला अपने नाम किया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language