Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 09, 2025, 10:41 AM (IST)
IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025 Final LIVE Streaming: आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है। यह मैच आज 9 मार्च रविवार के दिन दुबई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं, न्यूजीलैंड भी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में आज के फाइनल मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं। अगर आप क्रिकेट के डाय-हार्ट फैन हैं और मैच का एक भी पल मिस नहीं होना देना चाहते, तो यहां जानें मोबाइल और टीवी पर कब और कहां देखें मैच की लाइवस्ट्रीमिंग। और पढें: सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा JioHotstar Premium सब्सक्रिप्शन! X पोस्ट वायरल, ऐसे चेक करें डील
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है। जैसे हमने बताया यह मैच आज 9 मार्च रविवार के दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत 2.30 बजे होगी। और पढें: IND vs AUS T20: ऑफिस में मोबाइल फोन पर देखें Live मैच, धांसू तरीका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच Champions Trophy 2025 का फाइनल मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आपके घर टीवी व केबल-सेटअप-बॉक्स का कनेक्शन है, तो आप Star Sports Network चैनल्स के जरिए मैच की लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं। और पढें: IND W vs BAN W Live: संडे की छुट्टी में जाना पड़ रहा है घर से बाहर, मोबाइल पर ऐसे देखें मैच लाइव
अगर आपके पास टीवी या फिर केबल-सेटअप बॉक्स का कनेक्शन नहीं है, तो आप अपने स्मार्टफोन पर भी मैच को लाइव देख सकते हैं। मैच को OTT प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है। मैच की लाइवस्ट्रीमिंग को आप ऑनलाइन JioHotstar ऐप पर लाइव देख सकेंगे। अगर आपके फोन या फिर टीवी में यह ऐप इंस्टॉल है, तो आप आसानी से मैच को लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको फोन पर JioHotstar ऐप ओपन करना है। ऐप ओपन करते ही आपको होम-स्क्रीन पर ICC Champions Trophy 2025 का बैनर दिखेगा। तय समयानुसार आप इस बैनर पर क्लिक करे मैच को ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकेंगे।